Yogi Adityanath said - unlimited possibilities in UP: We are neither snatching any investment nor hindering anyone's development

योगी आदित्यनाथ बोले-यूपी में असीम संभावनाएं: हम न किसी के निवेश को छीन रहे न ही किसी के विकास को बाधित कर रहे

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की महात्वाकांक्षी परियोजना यूपी फिल्म सिटी निर्माण के उद्देश्य वह इन दिनों मुंबई में हैं। मुंबई यात्रा के दौरान बुधवार को उन्होंने विशेष तौर पर डिफेंस कॉरिडोर और यूपी फिल्म सिटी निर्माण से संबंधित उद्यमियों और फिल्म निमार्ताओं से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर गंभीर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई दिग्गज फिल्म निमार्ताओं से मिलकर इस योजना पर विस्तार से चर्चा की और यूपी आने के लिए आमंत्रित किया।

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि नई आवश्यकता के अनुसार नई फिल्मी सिटी के निर्माण का कार्य यूपी में हो रहा है। यहां के लोगों का अनुभव लेने के लिए हम आए हैं। इसके लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से बात की है। न किसी के निवेश को छीन रहे हैं और न किसी के विकास को बाधित कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व में सबसे बेहतर बनाना है। उसी अर्थव्यवस्था के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार का प्रयास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यूपी में विश्व स्तर की फिल्म सिटी के निर्माण के लिए आप सभी को आमंत्रित करने आया हूं। उत्तर प्रदेश में फिल्म के क्षेत्र में असीम संभवनाएं हैं। निमार्ता, निर्देशक, एक्टर और फिल्म जगत के विभिन्न पक्षों के जानकारों के साथ भी फिल्म सिटी को लेकर चर्चा हुई। ये फिल्म सिटी जेवर एयरपोर्ट से 6 किमी की दूरी पर होगी। यहां से आगरा 1 घंटे की दूरी पर है। सीएम योगी ने कुंभ-2019, अयोध्या में दीपोत्सव, काशी में देव दीपावली का उदाहरण देते हुए कहा कि अपनी धरोहर को किस रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं यह हम पर निर्भर करता है।

उन्होंने कहा कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को यदि देखना है तो आपको उत्तर प्रदेश की तरफ देखना ही पड़ेगा। यहां सिर्फ आध्यात्मिक टूरिज्म ही नहीं, ईको टूरिज्म की भी आपार संभावनाएं हैं। ये सभी अवसर फिल्म जगत के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिटी कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी नया अवसर देगी। उत्तर प्रदेश में चार नए एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। यूपी सरकार यूपी के लगभग सभी कमीश्नरी मुख्यालय से एयरपोर्ट कनेक्टिविटी देने जा रहे हैं। आज प्रदेश में सात एयरपोर्ट कार्य कर रहे हैं और 14 पर कार्य चल रहा है।

उन्होंने कहा कि विकास चाहेगा तो भय अपने आप दूर होगा। उन्होंने कहा कि यहां की स्थिति का तो पता नहीं, लेकिन यूपी में तो जितने भी दुर्दांत अपराधी ओर माफिया थे उनको घरों पर बुलडोजर से ढहाकर विदा करने की तैयारी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राम का नाम दो बार लिया जाता है। एक अभिवादन के लिए और दूसरा अंतिम विदाई के समय। हम उत्तर प्रदेश में सज्जनों का संरक्षण करेंगे और दुर्जनों का राम नाम सत्य है कि साथ विदाई के लिए करेंगे।

Scroll to Top