नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार 18 जून से शुरू होने वाला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया है। यहां तक की बारिश की वजह से पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका। आईसीसी ने पहले ही इस मुकाबले के लिए रिजर्व (23 जून) डे रखा था जो कि अब प्ले में आ चुका है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक साउथैंप्टन में खेले जा रहे इस मुकाबले में हालांकि अगले पांच दिनों तक भी बारिश की आशंका है।
साउथैंप्टन में लगातार हो रही है बारिश
साउथैंप्टन में गुरुवार से ही लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को मैच अधिकारियों ने तीन बार मैदान का मुआयना किया। लेकिन टी सेशन के बाद भी बारिश होते रहने की वजह से मैच के पहले दिन के खेल को रद्द कर दिया। जैसे ही अंपायर्स ने पहले दिन का खेल रद्द किया वैसे ही रिजर्व डे प्ले में शामिल हो गया। आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर पांच दिन के खेल में बारिश या किसी और वजह से बाधा पहुंचती है तो फिर मैच रिजर्व डे में पहुंच जाएगा।
संयुक्त विजेता घोषित हो सकती हैं दोनों टीमें
आईसीसी की कोशिश पहले दिन के खेल नहीं हो पाने के कारण बर्बाद हुए ओवर्स की भरपाई अगले चार में करने की होगी। दूसरे दिन टॉस के कारण 98 ओवर के खेल का टारगेट रखा जाएगा। इसके अलावा तीसरे, चौथे और पांचवें दिन भी 98 ओवर का ही खेल होगा। 450 में से चार दिन के खेल के बाद जो ओवर बच जाएंगे उन्हें रिजर्व डे पर करवाने की कोशिश की जाएगी। रिजर्व डे पर भी 98 ओवर से ज्यादा का खेल नहीं हो सकता है। अगर रिजर्व डे पर भी मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।