Women's hockey team reached the semi-finals of Olympics, these celebs including Taapsee congratulated

ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम, तापसी समेत इन सेलेब्स ने दी बधाई

मुंबई : टोक्यो ओलंपिक 2020 में  भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. एक दिन पहले पीवी सिंधु ने ब्रोंज मेडल अपने नाम किया. वहीं, आज सुबह भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया 1-0 से मात दे दी है. ये पहला मौका है जब महिला हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने शानदार गोल दागा.

इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने महिला टीम को बधाई दी है. एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बधाई देते हुए ट्वीट किया,”हमारा चक दे मूमेंट इससे ज्यादा असली नहीं” हमारा चक दे पल कभी ज्यादा वास्तविक नहीं लगा! हमारी लड़कियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया !!!! इसका लाभ उठाएं रानी रामपाल. आपकी लड़कियों के पास हमारा दिल है!”

भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत पर क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,”हमारी महिला हॉकी टीम का अविश्वसनीय प्रयास, खेल के आखिरी क्वार्टर तक इतना तनावपूर्ण कभी नहीं था. बहुत गर्व है लड़कियों पर. बधाई”

वहीं, बॉक्सर मनोज कुमार ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,”महिला टीम का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस. मुबारकबाद रानी रामपाल और टीम इंडिया. हैशटैग चक दे इंडिया.” बता दें कि रानी रामपाल टीम इंडिया की कप्तान हैं.

 

Scroll to Top