Women's Day: Riya Chakraborty wrote this emotional post for her mother on Women's Day

Women’s Day : महिला दिवस पर रिया चक्रवर्ती ने मां के लिए लिखा ये भावुक पोस्ट

नई दिल्ली : दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सोशल मीडिया से दूरी बना चुकी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है. वुमन्स डे के मौके पर रिया ने अपनी मां के लिए एक बहुत ही प्यार सा नोट लिखते हुए एक फोटो शेयर की है.

रिया ने लिखा वुमन्स डे पर इमोशनल पोस्ट
शेयर की गई इस फोटो में रिया ने अपनी मां का हाथ पकड़ रखा है. फोटो शेयर करते हुए रिया ने लिखा कि, हमें महिला दिवस मुबारक हो. मां और मैं एक साथ हमेशा मेरी ताकत, मेरा विश्वास, मेरा भाग्य. मेरी मां.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

 

साल 2020 में शेयर की थी आखिरी पोस्ट
बता दें कि रिया ने अपनी आखिरी पोस्ट बीते साल अगस्त में की थी. उस दौरान उन्होंने अपने घर की एक वीडियो शेयर की थी. ये वीडियो तब का है जब उनसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामलों में पूछताछ की जा रही थी. अपने घर के बाहर लगी मीडिया की भीड़ से परेशान होकर रिया ने सोशल मीडिया पर इसका एख वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस से अपने परिवार सुरक्षा के लिए मदद मांगी थी.

14 जून को सुशांत ने की थी आत्महत्या
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक के साथ-साथ करीब 33 लोगों के खिलाफ करीब 12,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. आपको बता दें कि 14 जून साल 2020 को सुशांत सिंह ने  अपने बांद्रा के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद एनसीबी ने इस मामले में कई बड़े सितारों से पूछताछ की थी. इसमें सारा अली खान और दीपिका का नाम भी शामिल था.

Scroll to Top