Women will get free entry in these memorials including Taj Mahal on Women's Day

महिला दिवस पर ताजमहल समेत इन स्मारकों में महिलाओं को मिलेगी फ्री एंट्री

आगरा। हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने महिलाओं को एक खास तोहफा दिया है। जिसके अनुसार,ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में महिलाओं को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संयुक्त महानिदेशक एम नांबिराजन ने महिलाओं के निशुल्क प्रवेश का आदेश जारी कर दिया। पिछले साल संस्कृति मंत्रालय ने इस खास अवसर पर महिलाओं को निशुल्क प्रवेश देने कि शुरूआत की थी। जिसे इस साल भी बढ़ाया गया है। खास बात यह है कि इसमें भारतीय से लेकर विदेशी महिलाओं सभी को छूट दी जाएगी।

Scroll to Top