Will make challenges self-sufficient by turning them into opportunities: Shivraj

चुनौतियों को अवसर में बदलकर आत्मनिर्भर बनाएंगे : शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मिंटो हाल में आत्मनिर्भर मप्र-2023 का रोडमैप जारी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 मार्च को जब हम सत्ता में आए, तो खजाना खाली मिला। कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था पटरी से उतरी थी। कोरोना को नियंत्रित करने के साथ कई आर्थिक चुनौतियां सामने थीं। हमने कर्मचारियों का वेतन रुकने नहीं दिया। आर्थिक चुनौतियों को अवसर में बदलेंगे और मप्र को आत्मनिर्भर बनाएंगे। इसी संकल्प का रोडमैप जारी किया गया है। इसके लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा। सरकार का प्रयास होगा कि अगले 3 साल में प्रदेश तेजी से विकसित हो। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कोरोना संकट से प्रदेश को उबारने के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर भी फोकस किया। यह रोडमैप एमएसएमई को ताकत देगा।

रोजगार उपलब्ध कराना उद्देश्य : नीति आयोगनीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह रोडमैप कृषि के अलावा अन्य क्षेत्रों में विकास के लिए कारगर साबित होगा। रोजगार उपलब्ध कराना इसका मूल उद्देश्य है।

Scroll to Top