Why Sunny Leone is returning to India leaving her husband and children in America know

पति-बच्चों को क्यों अमेरिका में छोड़ कर भारत लौट रहीं सनी लियोनी, जानिए

सनी लियोनी कोरोना काल में अमेरिका में रहने के बाद अब मुंबई लौट रही हैं। खास बात यह कि वह अकेली आ रही हैं और उनके पति तथा तीनों बच्चे अमेरिका में हैं। सनी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि परिवार को भारी मन से छोड़ कर लौटना पड़ रहा है। सनी ने कोरोना काल के दौरान लॉस एंजिल्स में अपने घर में वक्त बिताया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी वापसी को न्यू एंडवेंचर बताया है। वापस आने से पहले अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए सनी ने लिखा कि छह महीने के बाद अब घर, मुंबई लौटन का समय है। एक नए एडवेंचर के साथ।

सनी का नया एडवेंचर क्या है, फिलहाल किसी को नहीं पता। वह फिल्मों में फ्लॉप हो चुकी हैं और पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर उनकी बरसों से बंद पड़ी एक फिल्म को बुलेट्स नाम की वेबसीरीज के रूप में रिलीज करने की योजना पर अंतिम समय में ताला पड़ गया। इसे लेकर तमाम अटकलें हैं। कुछ का कहना कि सनी नहीं चाहतीं कि उनकी यह फिल्म रिलीज हो, जबकि कुछ कह रहे हैं कि निर्माताओं ने प्लेटफॉर्म को फिल्म के अधिकार बेचे थे, उसे वेबसीरीज के रूप में काट-छांट कर रिलीज करने के नहीं। सनी के नए एडवेंचर पर लोगों की नजर है। लंबे समय से अटकलें हैं कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस सन-सिटी में फिल्म और वेबसीरीज का निर्माण करने की योजना में लगी हैं। कोरोना की वजह से काम रुक गया था। छह महीने तक वह अपने परिवार के साथ अमेरिका में क्वारंटीन में ही थीं।

Scroll to Top