Why does King Khan start scolding Juhi during the match? The actress revealed

मैच के दौरान जूही को क्यों डांटने लगते हैं किंग खान? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

नई दिल्ली: जूही चावला (Juhi Chawla) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इसके साथ ही जूही और शाहरुख (Shahrukh Khan) ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (KKR) टीम के को-ऑनर भी हैं. जूही ने बताया कि जब हमारी टीम मैच हारने लगती हैं तो शाहरुख बहुत गुस्सा हो जाते हैं और कई बार मुझे भी डांट देते हैं. जूही ने यह खुलासा ‘द कपिल शर्मा’ शो में किया था. कपिल शर्मा ने यूट्यूब चैनल पर शो का एक अनसेंसर्ड वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ये बातें बताती नजर आ रही हैं.

गायत्री मंत्र का करने लगती हूं जाप – वीडियो में जूही (Juhi Chawla) कहती हैं, ‘आईपीएल का मैच चल रहा है तो मुझे लगता है कि मैं, शाहरुख (Shahrukh Khan) और जय साथ खड़े होंगे तो कुछ अच्छा होगा. एनर्जी ऐसी आएगी, जिससे हमारी टीम बहुत अच्छा खेलेगी. मान लो अगर टीम अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही है तो  मैं उस वक्त भगवान को याद करना शुरू कर देती हूं. मैं गायत्री मंत्र बोलना शुरू कर देती हूं’.

जूही को डांटने लगते हैं शाहरुख!
जूही (Juhi Chawla) ने बताया कि शाहरुख (Shahrukh Khan) उन्हें भी डांटना शुरू कर देते हैं. वीडियो में जूही बताती हैं, ‘उधर से शाहरुख मुझे डांटने लगते हैं, बोलते हैं, ये बॉलिंग कैसे कर रहा है? फील्डिंग के अनुसार बॉलिंग होनी चाहिए. ये सही नहीं वो सही नहीं है. मैं टीम मीटिंग बुलाऊंगा. वह मुझे डांट रहे हैं, मैं तो वहां खड़ी होकर सोच रही हैं कि मैं क्या करूं. ये सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.’

मीटिंग में ऐसी बातें करते हैं शाहरुख – जूही कहती हैं, ‘फिर हम मैच भी हार जाते हैं. इस पर शाहरुख (Shahrukh Khan) बोलते हैं, ‘हम टीम मीटिंग बुलाएंगे और सबको डांटेंगे’. इसके बाद सबको बुलाया जाता है और टीम मीटिंग होती है. हम लोगों लगता है कि आज सबकी खबर ली जाएगी. वहां पर तो क्या बातें होती है. शाहरुख (Shahrukh Khan)  शुरू हो जाते हैं इधर की बातें, उधर की बाते करते हैं. उस मैच की बातें, ये मजेदार बातें, वह किसी को कुछ नहीं बोलते और लास्ट में सभी से कहते हैं, अच्छा खेलो और फिर मीटिंग खत्म हो जाती है’.

Scroll to Top