Wedding Video: When Rajkummar Rao told Patralekha- Put a little vermilion on you too

जब राजकुमार राव ने पत्रलेखा से कहा- थोड़ा सिंदूर तुम भी लगा दो…

नई दिल्ली : बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा अपनी मैरिड लाइफ का खूबसूरत आगाज कर चुके हैं. दोनों ने 15 नवंबर को चंडीगढ़ में ग्रैंड वेडिंग करके हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया. राजकुमार और पत्रलेखा की रॉयल वेडिंग का हैंगओवर फैंस के सिर से उतरा भी नहीं था और इसी बीच एक्टर ने अपनी शादी का एक स्पेशल इनसाइड वीडियो शेयर करके फैंस को खास ट्रीट दी है.

राजकुमार और पत्रलेखा की शादी का इनसाइड वीडियो देखकर आप को भी उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री से प्यार हो जाएगा. राजकुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्रलेखा संग अपनी वेडिंग डे का मोस्ट स्पेशल वीडियो साझा किया है, जो फैंस के दिलों को जीत रहा है.

वीडियो की शुरुआत होती है पत्रलेखा के खूबसूरत मैसेज से, जिसमें वो राजकुमार राव संग अपने 11 साल के रिश्ते को याद करती हैं. इसके बाद राजकुमार राव भी पत्रलेखा को उनकी जीवन साथी बनने के लिए उन्हें रोमांटिक अंदाज में थैंक्यू कहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

वीडियो में राजकुमार और पत्रलेखा के गठबंधन से लेकर वरमाला और फेरों तक के खास पलों को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है. लेकिन इस वीडियो का जो सबसे हाइलाइटिंग पॉइंट है, वो है इस वीडियो की दिल को छू लेने वाली एंडिंग.

पत्रलेखा ने भरी राजकुमार राव की मांग – वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं कि राजकुमार राव अपनी लेडी लव पत्रलेखा की मांग में सिंदूर भरकर शादी की रस्मों को पूरा करते हैं. पत्रलेखा की मांग भरने के बाद वो उनसे अपनी मांग में भी सिंदूर लगाने को कहते हैं और फिर पत्रलेखा भी हंसते हुए राजकुमार राव की मांग में सिंदूर लगाती हैं. राजकुमार और पत्रलेखा की शादी का यह लविंग मोमेंट अपने आप में ही बेहद खास है. एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार देखकर फैंस भी उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं और हमेशा ऐसे ही एक दूसरे के साथ खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.

Scroll to Top