When Giorgia Andriani came out to walk the dog wearing Malaika's style! Photo Viral

जब मलाइका का स्टाइल कैरी कर डॉगी को घूमाने निकलीं Giorgia Andriani ! फोटो वायरल

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अरबाज की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) अपने स्टाइलिश लुक को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है. जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) अक्सर मार्निग वॉक के दौरान अपने डॉगी के साथ निकलती है. हाल ही में जॉर्जिया एंड्रियानी एक बार फिर से अपने डॉगी के साथ स्पॉट हुई हैं. इस दौरान जॉर्जिया एकदम मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का स्टाइल कैरी करती दिख रही है.

दरअसल, अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया (Giorgia Andriani) एक बार फिर से अपने डॉगी के साथ बांद्रा में स्पॉट हुईं हैं. इस दौरान जॉर्जिया (Giorgia Andriani) रेड कलर के शॉर्ट्स और ब्लैक टॉप पहने नजर आईं हैं. डॉगी को घूमाते हुए कैप्चर की गई इन फोटो में जॉर्जिया (Giorgia Andriani) के बाल खुले नजर आ रहे हैं. जॉर्जिया की इन फोटोज को देखकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की याद आ रही हैं.

बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी अक्सर अपने डॉगी को घूमाने के लिए बाहर निकलती हैं. डॉगी को घूमाते हुए मलाइका (Malaika Arora) की कई बार फोटो क्लिक की गई हैं. इन फोटो में मलाइका भी बिल्कुल यही स्टाइल कैरी करती दिखी हैं. कई बार मलाइका (Malaika Arora) को भी खुले बाल और शॉर्टस पहने अपने डॉगी के साथ देखा गया है. उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी बिल्कुल यही होता है. वहीं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड (Giorgia Andriani) की इसी अंदाज में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है.

जॉर्जिया एंड्रियानी की इन फोटो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और फोटो में जॉर्जिया की तुलना मलाइका से कर रहे हैं. फोटो पर कमेंट करते हुए जहां एक यूजर ये लिखता है कि जॉर्जिया मलाइका भाभी को टक्कर दे रही है तो वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है क्या ये मलाइका अरोड़ा को कॉपी कर रही है.

Scroll to Top