Whatsapp released face and fingerprint unlock for desktop users will work like this

व्हाट्सप्प ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया फेस और फिंगरप्रिंट अनलॉक, ऐसे करेगा काम

वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप वेब और डेस्कटॉप के लिए एडिशनल सिक्योरिटी फीचर्स की घोषणा की है. कंपनी का कहना जब यूजर्स अपने अकाउंट को कम्प्यूटर से लिंक करेंगे तब उन्हें एडिशनल सिक्योरिटी मिलेगी.

वॉट्सऐप यूजर्स को अब अकाउंट वेब या डेस्कटॉप पर लिंक करने से पहले वेरिफाई करना होगा. ये नया फीचर जल्द ही दुनियाभर के यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा.

वॉट्सऐप के एंड्रॉयड यूजर्स वॉट्सऐप वेब या डेस्कटॉप के वेरिफिकेशन के लिए अपना फेस या फिंगरप्रिंट अनलॉक इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं, आईफोन  यूजर्स को अपना अकाउंट फेस आईडी के जरिए वेरिफाई करना होगा.

ये सिक्योरिटी वेरिफिकेशन तब सामने आएगा, जब यूजर्स अपना वॉट्सऐप अकाउंट किसी लैपटॉप या पीसी से कनेक्ट करेंगे. साथ ही ये प्रोसेस फोन से क्यूआर  कोड स्कैन करने से पहले दिखाई देगा.

कंपनी ने कहा कि इस नए फीचर से बिना आपकी जानकारी के हाउसमेट या ऑफिसमेट द्वारा आपके अकाउंट को किसी दूसरे डिवाइस में लिंक किए जाने आशंका खत्म हो जाएगी.

वॉट्सऐप ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि कंपनी आपकी डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा स्टोर किए गए बायोमेट्रिक इंफॉर्मेशन को ऐक्सेस कर नहीं कर सकता है. कंपनी ने ये भी कहा है कि नया सिक्योरिटी फीचर फोन पर वॉट्सऐप वेब के विजुअल रीडिजाइन के साथ लॉन्च होगा.

Scroll to Top