Whatsapp changed its policy: no longer will the account be deleted on 8 February extension of 3 months

व्हॉट्सऐप ने बदली अपनी पॉलिसी: अब 8 फरवरी को डिलीट नहीं होंगे अकाउंट, 3 महीने बढ़ाई अवधि

नई दिल्ली। व्हॉट्सऐप की नई पॉलिसी आने के बाद टेलीग्राम और सिग्नल एप की डाउनलोडिंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जैसी बड़ी हस्तियों ने भी लोगों से सिग्नल इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। व्हॉट्सऐप की नई पॉलिसी आने के बाद महज 72 घंटे में टेलीग्राम को 2.5 करोड़ नए यूजर्स मिले हैं और कुल यूजर्स की संख्या 500 करोड़ से अधिक हो गई है।

व्हॉट्सऐप की नई पॉलिसी के बाद लगातार यूजर्स की आलोचना झेल रही कंपनी ने अब यूजर्स के हित में बड़ा फैसला लिया है। व्हाट्सऐप ने अब नई शर्तों को स्वीकार करने की डेट तीन महीने बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 8 फरवरी थी। यदि आप इस तारीख तक नई शर्तों को स्वीकार नहीं करते तो आपका व्हॉट्सऐप अकाउंट अपने आप डिलीट हो जाता।

व्हॉट्सऐप ने अपने एक ब्लॉग में कहा है कि हमने यूजर्स से नई पॉलिसी के जरिए कहा था कि नई सेवा शर्त स्वीकार नहीं करने पर 8 फरवरी को अकाउंट डिलीट कर दिए जाएंगे, लेकिन अब हम अपनी नई शर्तों को अगले तीन महीने के लिए टाल रहे हैं। ऐसे में किसी भी यूजर्स का अकाउंट डिलीट नहीं होगा।

व्हॉट्सऐप ने ट्वीट करके भी इस बात की जानकारी दी है। व्हाट्सएप ने कहा है कि हम चाहते हैं कि यूजर्स को नई शर्तों को पढ़ने और समझने का पूरा वक्त मिले। हम नई शर्तों को लेकर सभी तरह की दुविधाओं और अफवाहों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।

इससे पहले व्हॉट्सऐप ने सफाई देते हुए कहा था कि हम यूजर्स के निजी चैट को नहीं पढ़ते हैं और ना ही कॉल को सुनते हैं। कंपनी ने सफाई में कहा कि वह फेसबुक या किसी अन्य कंपनी के साथ यूजर्स का डाटा शेयर नहीं करती है। यूजर्स के डाटा पूरी तरह से एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड हैं।

Scroll to Top