Whatsapp accuses these companies of accusing them of collecting data

व्हाट्सप्प ने इन कंपनियों पर लगाया, डेटा कलेक्ट करने का आरोप

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवाद नहीं थम रहा है. इसी बीच WhatsApp की तरफ से कुछ ऐसा कहा गया है जो शायद कई कंपनियों को नागवार गुजरेगा. दरअसल WhatsApp ने कुछ भारतीय कंपनियों का नाम लेते हुए कहा है कि वो यूजर्स का ज्यादा डेटा कलेक्ट करते हैं.

WhatsApp ने कहा है कि जोमैटो, बिग बास्केट, ओला, कू, आरोग्य सेतू और ट्रू कॉलर जैसे ऐप्स WhatsApp से भी ज्यादा यूजर डेटा कलेक्ट करते हैं. हालांकि इसमें ट्रू कॉलर कंपनी का नाम भी लिया गया है जो भारती की कंपनी नहीं है.

WhatsApp ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक पिटिशन फाइल किया है. कंपनी ने इल्जाम लगाया है कि ज्यादातर ऐप्स WhatsApp से भी ज्यादा यूजर डेटा कलेक्ट करते हैं. कंपनी ने साफ तौर पर कहा है कि WhatsApp इन ऐप्स से कम यूजर डेटा कलेक्ट करता है.

रिपोर्ट के मुताबिक 5 मई को WhatsApp ने दिल्ली हाई कोर्ट में पिटिशन दाखिल किया था. कंपनी ने अपने इस पिटिशन में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और जूम का भी जिक्र किया है. दिलचस्प ये है कि वॉट्सऐप ने अपने पिटिशन में Republic TV पर भी यूजर का ज्यादा डेटा कलेक्ट करने का आरोप लगाया है.

Inc42 की रिपोर्ट में WhatsApp के एक एफिडेविट के हवाले से ये बाते कही गई हैं. इस एफिडेविट में वॉट्सऐप ने ये भी जिक्र किया है कि अगर कंपनी को नई पॉलिसी लागू नहीं करने दिया जाएगा तो ये टेक कंपनियों के ऑपरेशन के लिए मुश्किल होगा. खास कर उन कंपनियों के लिए जो ग्रॉसरी डिलिवर करती हैं.

गौरतलब है कि जनवरी में दिल्ली हाई कोर्ट में WhatsApp के खिलाफ पिटिशन दाखिल की गई थी. चूंकि WhatsApp की नई पॉलिसी 15 मई से लागू होने वाली है और WhatsApp नहीं चाहता है कि इस बार भी डेडलाइन बढ़ानी पड़े.  हालांकि जो लोग पॉलिसी ऐक्सेप्ट नहीं करेंगे उनका WhatsApp काम करता रहेगा, लेकिन कुछ समय के बाद फीचर्स बंद होने शुरू हो जाएंगे.

WhatsApp ने कहा है कि इस नई प्राइवेसी पॉलिसी से WhatsApp चैट्स की प्राइवेसी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कंपनी ने जोर दिया है कि ये बिजनेस यूजर्स और साथ किए गए कम्यूनिकेशन का डेटा कलेक्ट करेगा. बहरहाल आने वाले समय में अभी इसे लेकर और भी विवाद हो सकता है.

Scroll to Top