Watch video: Fans poured milk on Sonu Sood's poster: actor said thank you

देखें वीडियो: फैंस ने सोनू सूद के पोस्टर पर चढ़ाया दूध: एक्टर ने कहा शुक्रिया…

मुंबई। देश में कोरोना के डेली आंकड़ों में भले ही कमी आई हो पर मौतें आज भी 4 हजार से ज्यादा हो रही हैं। संकट की इस घड़ी में सभी लोग जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। एक्टर सोनू सूद भी लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं। इसी बीच आंध्र प्रदेश का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू के चाहने वाले उनके पोस्टर पर दूध चढ़ा रहे हैं।

क्या है वीडियो में
वीडियो में सोनू सूद का एक बड़ा सा पोस्टर है जिस पर एक्टर के चाहने वाले दूध चढ़ा रहे हैं। वीडियो यह वीडियो आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के श्रीकलाहस्ती का है। प्रशंसक सोनू सूद के प्रति प्यार जताते हुए कई लीटर दूध चढ़ा देते हैं। सोनू सूद ने इस वीडियो को अपने ट्विटर से शेयर करते हुए उनका शुक्रिया कहा है। वहीं इस वीडियो पर FIR फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक ने नाराजगी जताई है।

कविता कौशिक ने जताई नाराजगी 
कविता लिखती हैं कि ‘हम सभी सोनू सूद से प्यार करते हैं। देश हमेशा उनके नेकदिल काम का कृतज्ञ रहेगा लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि इस बेवकूफी भरे और निराशाजनक काम से सोनू सूद भी खुश नहीं होंगे। एक ऐसे वक्त में जब लोग भूख से मर रहे हैं वहां दूध बर्बाद किया जा रहा है। आखिर क्यों हम हमेशा चीजों की अति कर देते हैं?’

 

Scroll to Top