Wait is over: Battlegrounds Mobile India launched can be downloaded from Play Store

इंतजार खत्म: Battlegrounds Mobile India हुआ लॉन्च, प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड

Battlegrounds Mobile India (BGMI)  एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। पिछले कई दिनों से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए गूगल प्ले-स्टोर से रजिस्ट्रेशन हो रहा था। उसके बाद कंपनी ने कुछ यूजर्स के लिए बीटा वर्जन रिलीज किया था और अब सभी के लिए Battlegrounds Mobile India का बीटा वर्जन उपलब्ध करा दिया गया है। अब गेमर्स प्ले स्टोर पर जाकर इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

17 जून को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को डेवलप करने वाली कंपनी Krafton ने कुछ समय बाद प्ले-स्टोर से हटा लिया था लेकिन 18 जून की शाम को कंपनी ने इसे फिर से उपलब्ध करा दिया है। इसकी पुष्टि कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल के अलावा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी की है।

स्टेबल वर्जन

शुरू में ऐसी अफवाह थी कि यह गेम 18 जून को लॉन्च होगा, लेकिन अब इसके बीटा वर्जन ने गेमर्स के चेहरे पर खुशी ला दी है। माना जा रहा है कि Krafton (गेम डिवेलपर) इस गेम के स्टेबल वर्जन को इस महीने के आखिर में बग फिक्स और दूसरे इशूज के बाद लॉन्च कर सकती है।

गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड

डेवलपर ने इस गेम का अर्ली ऐक्सेस यानी बीटा वर्जन रोलआउट कर दिया है और यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, इसे डाउनलोड करने के लिए आपको पहले टेस्टर बनना होगा।

डाटा सिक्योरिटी है पहली प्राथमिकता

क्राफ्टोन ने कहा है कि वह डाटा प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी को पहली प्राथमिकता के तौर पर देख रही है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध है। डाटा सिक्योरिटी के लिए कंपनी कई अन्य कंपनियों के साथ भी काम कर रही है। कंपनी ने कहा है कि Battlegrounds Mobile India के प्लेयर्स का पूरा डाटा भारतीय डाटा सेंटर पर ही स्टोर होगा और भारत सरकार के नियमों के मुताबिक होगा।

21 दिसंबर तक ट्रांसफर करें PUBG का डेटा

बैटलग्राउंड मोबाइल्स इंडिया गेमप्ले और वेपन्स समेत दूसरी कई चीजों में PUBG Mobile जैसा है। इसके साथ ही इसमें आपको थोड़े  बदले हुए ग्राफिक्स और ऐनिमेशन देखने को मिलेंगे। गेम की खास बात है कि गेमर अगर चाहें तो PUBG Mobile के डेटा को BMI में ट्रांसफर कर सकते हैं। डेटा ट्रांसफर की सुविधा 21 दिसंबर तक रहेगी।

ये यूजर नहीं कर पाएंगे डेटा ट्रांसफर

जिन यूजर्स ने PUBG में गूगल प्ले के जरिए लॉग इन किया है, वे अपने डेटा को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। डेवलपर ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि गूगल अब एम्बेडेड ब्राउजर्स से साइन-इन सपोर्ट नहीं करता है।

गेम खेलने के लिए ये होंगी शर्तें

  • Battlegrounds Mobile India गेम को OTP के जरिए ही लॉग-इन किया जा सकेगा।
  • OTP वेरिफाई करने बाद ही गेम खेला जा सकेगा।
  • प्लयेर्स वेरिफाई कोड को तीन बार डाल सकेंगे। इसके बाद ये इनवैलिड हो जाएगा।
  • एक वेरिफिकेशन कोड सिर्फ पांच मिनट तक ही वैलिड रहेगा, इसके बाद एक्सपायर हो जाएगा।
  • लॉग-इन के लिए प्लेयर्स सिर्फ 10 बार OTP रिक्वेस्ट कर सकेंगे। इससे ज्यादा करने पर 24 घंटे के लिए रिक्वेस्ट बैन हो जाएगी।
  • प्लेयर एक मोबाइल नंबर से मैक्सिमम 10 अकाउंट पर रजिस्टर कर सकेंगे।
Scroll to Top