Voting on 35 seats of last phase in Bengal Mithun Chakraborty cast vote

बंगाल में आखिरी चरण की 35 सीटों पर मतदान जारी, मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है. आठवें चरण में चार जिलों की कुल 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीट शामिल हैं. 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं. कुल 11860 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई और अब शाम 6.30 बजे तक वोट पड़ेंगे.

सभी की निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर है जो चुनाव आयोग की कड़ी निगरानी में हैं. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मंडल को शुक्रवार शाम सात बजे तक निगरानी में रखा गया है क्योंकि राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता को 2019 के लोकसभा चुनाव और 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसी ही निगरानी में रखा गया था. पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत, के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं.

पश्चिम बंगाल में आठवें चरण की वोटिंग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा, ‘पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 का आज अंतिम चरण है. मैं लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालने की अपील कर रहा हूं. मैं लोगों से अपने वोट डालने और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध करने का आह्वान करता हूं.’

बीरभूम में मतदान केंद्र संख्या 188 पर ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ. बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए 4 जिलों की 35 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने उत्तर कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया के मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा, ‘इससे पहले इतना शांतिपूर्ण मतदान मैंने नहीं देखा. सुरक्षा के बहुत अच्छे प्रबंध हैं, इसके लिए बधाई देता हूं.’

 

Scroll to Top