विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ मुंबई पहुंच गए हैं. आरसीबी को अगले 2 आईपीएल मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में खेलने हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली फिलहाल आईपीएल 2021 (IPL 2021) में बिजी हैं. उनकी फ्रेंचाइजी आरीसीबी का प्रदर्शन इस सीजन में शानदार रहा है और अब अपने अगले अभियान के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं.
बायो बबल में साथ है विराट का परिवार
आईपीएल 2021 के बायो बबल में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी उनके साथ मौजूद हैं.
कोहली हुए रोमांटिक
विराट कोहली ने मुंबई पहुंचकर काफी खुश नजर आए उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपनी पत्नी को बांहों में लिए हुए हैं.
View this post on Instagram
पीटरसन ने किया कमेंट
क्रिकेट फैंस विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी इस पोस्ट पर हार्ट वाली इमोजी लगाकर कमेंट किया है.
आरसीबी ने लगाई जीत की हैट्रिक
आईपीएल 2021में विराट कोहली की टीम आरसीबी (RCB) ने अब तक सभी मैच चेन्नई के चेपक मैदान में खेले हैं. इस टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई और 6 अंकों के साथ आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. इस फ्रेंचाइजी को अपने अगले 2 मुकाबले मुंबई में खेलने हैं.