Vidhu Vinod Chopra's elder brother Veer Chopra died of Corona was admitted to Mumbai after getting infected in Maldives

विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर चोपड़ा का कोरोना से निधन, मालदीव में संक्रमित होने के बाद मुंबई में थे भर्ती

फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर चोपड़ा का निधन हो गया है। वीर चोपड़ा कुछ वक्त से बीमार थे, वे कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। जानकारी के मुताबिक मालदीव में रहने के दौरान निर्माता वीर चोपड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद वो मुंबई लौट आए। मुंबई आने के बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 21 दिनों की लंबी लड़ाई के बाद उनकी जान चली गई। उन्होंने बीती 5 जुलाई को अंतिम सांस ली और 6 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इन फिल्मों में किया काम

वीर चोपड़ा ने विधु के साथ ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘ब्रोकन हॉर्सेज’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

वीर चोपड़ा ‘मिशन कश्मीर’, ‘करीब’, ‘फरारी की सवारी’, ‘एकलव्य: द रॉयल गार्ड’ और ‘परिणीता’ जैसी फिल्मों के क्रिएटिव प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं।

विधु की कहानियों में वीर का बड़ा रोल
वीर चोपड़ा ने विधु के कई प्रॉजेक्‍ट्स की स्‍क्रिप्‍ट्स में अहम भूमिका निभाई। ‘परिंदा’ की स्‍क्रिप्‍टिंग के दौरान जब विधु ने वीर के साथ पहला ड्राफ्ट शेयर किया तो उन्‍हें पहला हाफ काफी पसंद आया लेकिन दूसरे हाफ से वह संतुष्‍ट नहीं थे। ऐसे में विधु ने उनकी राय पर काम किया और स्‍क्रिप्‍ट में चेंज किया। आगे चलकर फिल्‍म कल्‍ट साबित हुई।

वीर चोपड़ा साउंड डिजाइनर नमिता नायक चोपड़ा (Namita Nayak Chopra) के पति और अभिनेता अभय चोपड़ा (Abhay Chopra) उर्फ विक्की चोपड़ा के पिता थे।

Scroll to Top