नई दिल्ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप Google Meet भारत समेत कई देशों में सुबस से ही ठप है। ऐसे में कई लोगों को परेशानी हो रही है। कोरोना के चलते ज्यादातर ऑफिस में वर्कफ्रॉम होम चल रहा है। ऐसे में उनकी गूगल मीट पर होने वाली मीटिंग में समस्या आ रही है। गूगल मीट आज सुबह से ही डाउन है और सुबह में ही ऑनलाइन क्लासेज भी चल रही हैं। Google Meet के ठप होने की पुष्टि डाउनडिटेक्टर ने भी की है।
जानकारी के मुताबिक गूगल मीट 5 जून को सुबह 6 बजकर 42 मिनट से डाउन है। सुबह 10 बजे तक डाउनडिटेक्टर पर करीब 1,000 लोगों ने इसके ठप होने की शिकायत की है। गूगल मीट के साथ लोगों को अभी भी दिक्कत आ रही है। 63 फीसदी लोगों ने मीटिंग ज्वाइन ना कर पाने की शिकायत की है, जबकि 20 फीसदी लोगों को लॉगिन करने में दिक्कत हो रही है। 16 फीसदी लोगों को मीटिंग शुरू करने में दिक्कत आई है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।
#googlemeet server is down but you are attending online classes from zoom🤣🤣 pic.twitter.com/7gi85Alm0U
— Boniface kamei (@Bonifacekamei) June 5, 2021
Google meet down😁
.
.
Thanku Google meet for. Adding a extra Sunday in our life😃😃
.
.#EnjoyDairy #enjoythisday— shashinegi (@shashin50894401) June 5, 2021
https://twitter.com/IAmBitan45/status/1401058201647292422