Video conferencing app: Google Meet stalled in many countries of the world including India users upset; memes viral on social media

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप: भारत समेत दुनिया के कई देशों में ठप हुआ Google Meet, यूजर्स परेशान; सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल

नई दिल्ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप Google Meet भारत समेत कई देशों में सुबस से ही ठप है। ऐसे में कई लोगों को परेशानी हो रही है। कोरोना के चलते ज्यादातर ऑफिस में वर्कफ्रॉम होम चल रहा है। ऐसे में उनकी गूगल मीट पर होने वाली मीटिंग में समस्या आ रही है। गूगल मीट आज सुबह से ही डाउन है और सुबह में ही ऑनलाइन क्लासेज भी चल रही हैं। Google Meet के ठप होने की पुष्टि डाउनडिटेक्टर ने भी की है।

जानकारी के मुताबिक गूगल मीट 5 जून को सुबह 6 बजकर 42 मिनट से डाउन है। सुबह 10 बजे तक डाउनडिटेक्टर पर करीब 1,000 लोगों ने इसके ठप होने की शिकायत की है। गूगल मीट के साथ लोगों को अभी भी दिक्कत आ रही है। 63 फीसदी लोगों ने मीटिंग ज्वाइन ना कर पाने की शिकायत की है, जबकि 20 फीसदी लोगों को लॉगिन करने में दिक्कत हो रही है। 16 फीसदी लोगों को मीटिंग शुरू करने में दिक्कत आई है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।

https://twitter.com/IAmBitan45/status/1401058201647292422

 

Scroll to Top