नई दिल्ली : आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने दोस्तों के लिए जा निसार करती हैं. सहेलियों के साथ पार्टी हो या नाइट आउट आलिया फ्रेंड्स के साथ हसीन पल एंजॉय करने के पल को नहीं छोड़ती. हाल ही आलिया अपनी स्कूल फ्रेंड मेघना गोयल की शादी में शरीक हुईं. इस शादी में उन्होंने दोस्तों के साथ जमकर धमाल मचाया. हल्दी, मेहंदी, संगीत सभी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया भट्ट जस्टिन बीवर (Justin Bieber) के गाने पर अपने फ्रेंड्स के साथ जमकर ठुमके लगा रही हैं.
आलिया के देसी ठुमके – आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस दौरान सिल्वर शिमरी आउटफिट्स के साथ सिल्वर ज्वैलरी में नजर आईं. अंग्रेजी गानों पर आलिया के देसी ठुमके सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. आलिया के डांस वीडियो को उनके फैंस क्लब ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
आलिया का खूबसूरत अंदाज – वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट ने शुरुआत में अपने बालों को पीछे बांधा हुआ है, लेकिन जब वह डांस करती हैं तो उन्हें खोल देती हैं. वीडियो में आलिया भट्ट का खूबसूरत अंदाज देखते ही बन रहा है. आलिया भट्ट की डांस परफॉर्मेंस की बात करें तो ये एक ग्रुप परफॉर्मेंस थी, जिसमें वह जस्टिन बीवर के गाने Peaches and Baby पर डांस करती नजर आ रही हैं.
सहेलियों के साथ किया ग्रुप परफॉर्मेंस – आलिया भट्ट के साथ उनकी दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर, अनुष्का रंजन, तान्या साहा गुप्ता, देविका आडवाणी, रिया चटर्जी, कृपा मेहता और दिशा खाटवानी भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर उनके फैन क्लब hereforaliaabhatt ने शेयर किया है. आलिया भट्ट के वीडियो को फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. आलिया भट्ट ने शादी के बाद अपनी दोस्त की एक तस्वीर भी इंस्टा स्टोरी में शेयर की है.
View this post on Instagram
‘ब्रह्मास्त्र’ का लोगों को इंतजार – वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर बीते दिनों रिलीज किया गया है, जिसको लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.