Vicky Kaushal and Katrina's team went to Rajasthan wedding preparations will be stamped

राजस्थान गई विक्की कौशल और कटरीना की टीम, शादी की तैयारियों पर लगेगी मुहर

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की अफवाहें महीनों से मीडिया मे फैली हुई हैं, धीरे-धीरे यह गुत्थी सुलझती जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की और कटरीना इसी साल बिजी शिड्यूल के चलते अपनी शादी इंडिया में ही करेंगे. दोनों चुपके से सगाई करने के बाद अब शादी की प्लानिंग भी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल को शादी के वेन्यू के लिए चुना है.

आईएएनएस की रिपोर्ट में बताया गया कि होटल द्वारा की गई व्यवस्थाओं को देखने के लिए विक्की और कटरीना की 10 सदस्यीय टीम मंगलवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल पहुंची. टीम दूल्हे की एंट्री, मेहंदी फंक्शन के अरेंजमेंट पर फैसला लेगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि होटल 7-12 दिसंबर के लिए बुक हैं और कई इवेंट कंपनियों को यह संभालने के लिए टीम बनाने के लिए कहा गया है. एजेंसी को एक अधिकारी ने बताया कि “विभिन्न कंपनियों को विभिन्न आयोजनों के लिए काम पर रखा जा रहा है.

हालांकि विक्की और कटरीना ने अभी भी शादी को लेकर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. मीडिया के सामने भी वह शादी के सवालों से बचते फिर रहे हैं, विक्की के एक दोस्त ने बताया कि दोनों अभी किसी का फोन भी नहीं उठा रहे. कटरीना के करीबी ने बताया कि मीडिया में शादी की अफवाहों को लेकर कटरीना काफी नाराज हैं, जिसके चलते दोनों मीडिया से दूरी बनाते नजर आए. हाल ही में विक्की और सारा अली खान स्पाट किए गए जहां एक रिपोर्टर ने विक्की से शादी के बारे में पूछा तो सारा अली खान हस पड़ीं लेकिन विक्की ने सुनते हुए भी इस सवाल को नजरअंदाज कर दिया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना को हाल ही में सुपरहिट सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते देखा गया था. वहीं विक्की कौशल सरदार उधम में नजर आए थे और आगे कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. विक्की ने इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए काफी वाहवाही और प्रशंसा बटोरी है.

Scroll to Top