Vaccine plant visit today: PM Modi arrives at Zydus Biotech Park in Ahmedabad followed by Hyderabad and Pune

वैक्सीन प्लांट विजिट आज: पीएम मोदी पहुंचे अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क, इसके बाद हैदराबाद और पुणे जाऐंगे

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश के तीन शहरों में कोरोना वैक्सीन के प्रोडक्शन चैक करेंगे। इन तीन शहरों में अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद शामिल है। उन्होनें इसकी शुरूआत अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क से कर दी है। यहां वे वैज्ञानिकों से वैक्सीन के बारे में जानकारी लेंगे। इसके बाद वो हैदराबाद के भारत बायोटेक में लगभग 1.30 बजे और 4.30 बजे पुणे में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का रूख करेंगे।
पीएमओ नें शुक्रवार को इसके बारे में बताया कि भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई के फाइनल फेज में आ गया है। पीएम मोदी की इस विजिट और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत से उन्हें भारत में वैक्सीनेशन की तैयारियों, चुनौतियों और इसके रोडमैप के बारे में एक नजरिया बनाने में मदद मिलेगी।

 

अहमदाबाद

वैक्सीन का नाम – जायकोव-डी फॉमूर्ला
स्टेटस – फेज-3 के ट्रायल्स शुरू
जैसा की हमने बताया सबसे पहले मोदी अहमदाबाद पहुँचेंगे। यहां वो जायडस बायोटेक की वैक्सीन जायकोव-डी की डेवलेप्मेंट देखेंगे। पूरी तरह स्वदेशी इस वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल्स शुरू हो चुका है।

पुणे

वैक्सीन का नाम – कोवीशील्ड फॉमूर्ला
स्टेटस – ट्रायल आखिरी दौर में
इसके बाद मोदी का दौरा पुणे का रूख करेगा। यहाँ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड के प्रोडक्शन के लिए ब्रिटेन की कंपनी एस्ट्राजेन का और ऑक्सफोर्ड  यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है। गौरतलब है की यह कंपनी दुनिया की सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाती है। साथ ही एक्सपर्ट्स का मानना है की भारत को सबसे पहले वैक्सिन यही से मिलेगी।

हैदराबाद

वैक्सीन का नाम – कोवैक्सिन फॉमूर्ला
स्टेटस –  जनवरी तक तीसरे फेज ट्रायल के नतीजे आएंगे

वैक्सिन की प्रोगरेस रिपोर्ट चैक करते हुए प्रधानमंत्री आखीर में ‘वैक्सिन कैप्टिल ऑफ वर्ल्ड’ यानी हैदराबाद पहुँचेंगे। चैकिंग पाइंट होगा भारत बायोटेक। भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च एक साथ कोवैक्सिन बना रहे हैं।

Scroll to Top