US President said in joint address - We showed the world that America has no option to give up

अमेरिकी राष्ट्रपति ने संयुक्त संबोधन में कहा- हमने दुनिया को दिखाया अमेरिका के पास हार मानने का ऑप्शन नहीं

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कांग्रेस को दिए अपने पहले संयुक्त संबोधन में कहा कि अमेरिका फिर से प्रगति की राह पर है. बाइडेन ने अमेरिकी कांग्रेस में कहा, हम फिर से काम कर रहे हैं, फिर से सपने देख रहे हैं, फिर से नयी चीजें तलाश रहे हैं.दुनिया का फिर से नेतृत्व कर रहे हैं. हमने एक-दूसरे और दुनिया को दिखाया है कि अमेरिका में हार मानने का कोई विकल्प नहीं है.

बाइडेन ने अर्थव्यवस्था पर कहा, अमेरिका को वापसी के लिए और अधिक करने की जरूरत है. हम बेहतर तरीके से वापसी करेंगे. अमेरिका के लोगों से कोविड रोधी टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा उन्होंने कहा, ‘जाइए, टीकाकरण कराइए. टीके उपलब्ध हैं.’

बाइडेन ने कहा, “अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सेना की मजबूत उपस्थिति बनाए रखेगा. यह संघर्ष शुरू करने के लिए नहीं है बल्कि दूसरे देशों को ऐसा करने से रोकने के लिए है. मैंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से कहा कि अमेरिका प्रतिस्पर्धा का स्वागत करता है, लेकिन टकराव नहीं चाहता.

अमेरिका में प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने बाइडेन को आमंत्रित किया था.  राष्ट्रपति बाइडेन कांग्रेस में किसी संयुक्त सत्र को पहली बार संबोधित किया है. पेलोसी ने बाइडेन को लिखे पत्र में कहा था कि ‘करीब 100 दिन पहले जब आपने राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभाला था तब आपने बहुत आशा भरी भावना से संकल्प लिया था कि मदद आने वाली है. अब आपके ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी नेतृत्व के कारण मदद यहां पहुंच गई है. इसी भावना से मैं आपको इस ऐतिहासिक क्षण की चुनौतियों और अवसरों पर अपने विचार शेयर करने की खातिर बुधवार 28 अप्रैल को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करती हूं.’ इसके बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने पेलोसी के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया.

Scroll to Top