न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत के लिए अहम माने जाने वाले 4 राज्यों में जो बाइडेन अपने प्रतिद्वंद्धी डोनाल्ड ट्रंप से काफी आगे हैं। टाइम्स, फॉक्स न्यूज और सिएना के पोल्स में यह बात सामने आई है। बाइडेन को यह बढ़त उन मतदाताओं के वोटिंग करने से मिलने वाली है, जिन्होंने 2016 के चुनावों में मतदान नहीं किया था, लेकिन इस बार वे वोट देने के मूड में हैं और इनमें से अधिकांश वोट डेमोक्रेटिक पार्टी के खाते में जाएंगे।
Breaking News: Joe Biden leads President Trump in four key swing states, a New York Times/Siena poll found. He’s ahead by 6 points in Pennsylvania and 11 points in Wisconsin. https://t.co/8cCVMJ139w
— The New York Times (@nytimes) November 1, 2020
राष्ट्रपति ने रैलियों में दिए अपने भाषणों में अपने पहले कार्यकाल में प्रशासन की सफलताओं का जिक्र किया और अपने डेमोक्रटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि यदि बाइडेन चुनाव जीत जाते हैं तो डेमोक्रेटिक नेता पार्टी को समाजवाद की राह पर ले जाएंगे और करों में बढ़ोतरी करेंगे. मतदान से पहले किए गए सर्वेक्षणों में पेंसिल्वेनिया समेत चुनाव के लिए अहम राज्यों में ट्रंप के बाइडेन से पीछे होने का पूर्वानुमान जताया गया है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि वह इन राज्यों में जीत हासिल करेंगे और उनकी जीत का अंतर 2016 में मिली जीत से बड़ा होगा. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रक्षा के क्षेत्र में शानदार काम किया है. राष्ट्रपति ने अपने भाषणों में बाइडेन को कई बार ‘सुस्त’ बताया.ट्रंप ने महामारी को गंभीरता से नहीं लिया: ओबामा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया कि उनका ध्यान अपने अहम की तुष्टि पर ही केन्द्रित रहा और उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के संकट को गंभीरता से नहीं लिया जबकि दूसरी तरफ उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन कोरोना वायरस महामारी को गंभीरता से लेते हैं. ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के पक्ष में मिशिगन में शनिवार को चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि पिछले चार वर्ष में ट्रंप ने अपने सिवाए किसी और देशवासी की मदद में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.