Ukraine President gave a big statement - 16 thousand fighters are coming to Ukraine, Russia will compensate for our loss

यूक्रेन राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान- 16 हजार लड़ाके आ रहे यूक्रेन, रूस हमारे नुकसान की करेग भरपाई

आठ दिनों से जारी भीषण युद्ध के बीच रूस-यूक्रेन आज दूसरे दौर की बातचीत कर सकते हैं. रूस का प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए बेलारूस-पोलैंड के बॉर्डर पहुंच गया है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि जंग खत्म करने के लिए हम बातचीत को तैयार हैं.

अमेरिका के अंतरिक्ष अभियान को बड़ा झटका

अमेरिका के अंतरिक्ष अभियान को बड़ा झटका लगा है. रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने फैसला किया है कि वह अमेरिका को रॉकेट इंजन नहीं देगा.

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया बड़ा दावा

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 16 हजार विदेशी लड़ाके यूक्रेन आ रहे हैं. वो यूक्रेन की ओर से लड़ेंगे. रूस हमारे नुकसान की भरपाई करेगा.

हमारी सीमा में जो भी घुसेगा उसका तगड़ा विरोध होगा- राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की

रूस खारकीव पर अपना हमला तेज करता जा रहा है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक बार फिर बयान जारी करते हुए कहा, “हमारी सीमा में जो भी घुसेगा उसका तगड़ा विरोध होगा. जो हमारा है हम उसे कभी नहीं छोड़ेंगे.”

चेर्निहाइव के तेल डिपो पर रूसी सैनिकों का हमला

यूक्रेन के शहरों पर रूसी सेना के हमले अब और तेज होते जा रहे हैं. अब खबर आई है कि चेर्निहाइव के तेल डिपो पर रूसी सैनिकों ने हमला कर दिया है. मिसाइल हमले से तेल डिपो में भयंकर आग लग गई है, जिसके बाद धुएं के गुबार दूर दूर तक देखे जा सकते हैं.

कीव पर हवाई हमले का सायरन बजा

कीव की तरफ रूसी सेना तेजी से बढ़ रही है. आज सुबह से ही कीव पर हवाई हमले का सायरन बज रहा है. कीव में कई ठिकानों पर धमाके भी हुए हैं. अब जमीन के रास्ते रूसी फौज आगे बढ़ रही है.

Scroll to Top