इंग्लैंड और इटली के बीच वेम्बली स्टेडियम में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात खेले गए यूरो कप 2020 के फाइनल मुकाबले में इटली की जीत हुई। इटली ने दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीता है । यूरो 2020 के फाइनल में इटली की टीम ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट 3-2 से हराया। मुकाबले में इंग्लैड ने शुरुआत में ही बढ़ ले ली थी। 120 मिनट तक चला यह रोमांचक मुकाबला पहले 1-1 की बराबरी पर रहा और फिर मैच का नतीजा निकलाने के लिए पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें इटली की जीत हुई। इंग्लैंड लगातार 3 पेनल्टी पर स्कोर नहीं कर पाया जबकि इटली ने 2 पेनल्टी चूकी, लेकिन 3 में स्कोर किया। इसके साथ ही इटली 1968 के बाद फिर से यूरोपियन चैंपियन बन गया है।
लंदन के एतिहासिक वेंबली स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले की शुरुआत में ही ल्यूक शॉ ने शानदार गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिला थी। शॉ का यह गोल यूरो फाइनल के इतिहास का सबसे तेज गोल है। शॉ ने मैच के दूसरे मिनट में गोल किया। इससे पहले 1964 में स्पेन के जीसस मारिया ने रूस के खिलाफ फाइनल में छठे मिनट में गोल दागा था। पहले हाफ की समाप्ति तक इंग्लैंड ने इटली पर अपनी 1-0 की बढ़त बनाए रखा था। हालांकि, दूसरे हाफ की शुरुआत में इटली के लियोनार्डो बोनुची ने मैच के 67वें मिनट में गोल दागकर मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। 34 साल 71 दिन के बोनुची फाइनल में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। इस तरह 120 मिनट तक चला यह रोमांचक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। इसके बाद इटली ने पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से मात दी।
🏆 𝗖𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗜 𝗗’𝗘𝗨𝗥𝗢𝗣𝗔 🏆
🇮🇹 Congratulations Italy, EURO 2020 winners 🎉🎉🎉@azzurri | #ITA | #EURO2020 pic.twitter.com/62Ve8TMEFu
— UEFA EURO (@UEFAEURO) July 11, 2021
🇮🇹 Tell us how this feels, Italy fans! 🥳@azzurri | #ITA | #EURO2020 pic.twitter.com/FY0q9dGT7P
— UEFA EURO (@UEFAEURO) July 11, 2021