Two officers suspended in Bharti Singh and her husband Harsh Limbachiyaa investigating drugs

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के ड्रग्स मामले की जांच कर रहे दो अधिकारी सस्पेंड

मुंबई: बॉलीवुड ड्रग मामले की जाँच कर रही मुंबई एनसीबी ने अपने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह दोनों अधिकारी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया और करिश्मा प्रकाश के मामले की जांच कर रहे थे। बताया जा रहा है की वो दोनों जमानत अर्जी की सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए थे।
इससे पहले कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को ड्रग्स मामले में दोषी पाया गया था। दोनों की इस मामले में गिरफ्तारी भी हुई थी दो दिन बाद दोनों को जमानत मिल गई थी। एनसीबी को इस करवाई में उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। जिसके बाद दोनों को 21 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है की अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही एनसीबी ड्रग मामले की कार्रवाई कर रही हैं। जिसके बाद अभी तक अभिनेता अर्जुन रामपाल उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान जैसे कई नामी सेलेब्स से पूछताछ हो चुकी है।

Scroll to Top