Turkish serial Ertarul actress Esra Biljic did a photo shoot 'Halima Sultan' was seen in a new style

तुर्की सीरियल एर्तरुल की एक्ट्रेस एसरा बिल्जिक ने कराया फोटो शूट, नए अंदाज में दिखीं ‘हलीमा सुल्तान’

तुर्की | तुर्की के मशहूर ड्रामा एर्तरुल गाजी की में हलीमा सुल्तान का केरेक्टर निभाने वाली एक्ट्रेस एसरा बिल्जिक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अपने काम से उन्होंने अपने पूरी दुनिया में भी लोगों का खूब दिल जीता है। एसरा बिल्जिक अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ग्लैमरस स्टाइल और अंदाज के लिए खूब चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसमें उनका लुक वाकई कमाल का लग रहा है। उन्होंने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है,

पहले भी पसंद किया इनका स्टाइल

एसरा बिल्जिक फोटो में ब्लैक जैकेट में दिखाई दे रही हैं, वहीं सिंपल मेकअप के साथ उनका लुक भी जबरदस्त लग रहा है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एसरा ने अपने स्टाइल से यूं सबका ध्यान खींचा हो. इससे पहले भी एसरा अपने लुक्स को लेकर खूब चर्चा में आई थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esra Bilgiç (@esbilgic)

एसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा था, “हलीमे बाजी कृप्या ऐसे कपड़े न पहनें, ये अच्छे नहीं हैं.” इसपर यूजर को जबरदस्त जवाब देते हुए एसरा बिल्जिक ने लिखा, “चलिए मुझे आपको छोटी सी सलाह देने दीजिए. कृप्या मुझे फॉलो न करें. शुक्रियां.” बता दें कि एसरा बिल्जिक ने ‘दिरलिस एर्तरुल’ में हलीमे सुल्तान का रोल अदा किया था. इस सीरीज ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इस सीरीज में एसरा बिल्जिक ने लीड एक्ट्रेस का रोल अदा किया था, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया था.

Scroll to Top