वॉशिंगटन: दिवाली पर भारतवासियों को हर तरफ से शुभकामनाऐं मिल रही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हाल ही में चुने गए नए राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीयों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। ट्रंप ने कहा कि इस त्योहार को अंधेरे पर रोशनी और अज्ञानता पर ज्ञान की विजय के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘इस दिन हर घर, मंदिर और कार्यस्थलों में दीये जलाए जाते हैं। जब अमेरिका में दिवाली पर दीये जलाए जाते हैं तो हमारा देश धार्मिक रूप से आजाद देश के रूप में चमकता है। प्रथम अमेरिकी महिला और मैं अमेरिका और दुनिया भर में दिवाली मनाने वालों को शुभकामनाएं देते हैं।’
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 14, 2020
जो बाइडन ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, ‘लाखों हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध आज रोशनी का त्योहार मना रहे हैं। जिल बाइडन और मैं सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। दुआ करता हूं कि आपका नया साल उम्मीदों, खुशियों और समृद्धि से भरपूर हो। साल मुबारक।’
To the millions of Hindus, Jains, Sikhs, and Buddhists celebrating the Festival of Lights, @DrBiden and I send our best wishes for a #HappyDiwali. May your new year be filled with hope, happiness, and prosperity. Sal Mubarak.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 14, 2020
वहीं, उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुनी गई कमला हैरिस ने भी खुशियों के इस त्यौहार पर संदेश भेजा। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी दिवाली और साल मुबारक। डग एमोफ और मैं हर किसी को सुरक्षित, स्वस्थ और खुशियों भरे नए साल की शुभकामना देते हैं।’