triple talaq to wife on message in indore... FIR lodged against husband

इंदौर में मैसेज पर पत्नी को तीन तलाक….पति पर एफआइआर दर्ज

इंदौर | उसने कहा कि वह अब उसका पति नहीं रहा। उसने मैसेज पर भी तलाक..तलाक..तलाक लिखकर भेजा।
शहर के खजराना थाना में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित पति ने फोन पर तलाक…तलाक…तलाक कहा और फिर मैसेज भी लिख भेजा। आरोपित पूर्व से शादीशुदा भी है और उसने महिला को विवाह संबंधित एक साइट के जरिए फंसाया था।

खजराना पुलिस के मुताबिक हबीब कालोनी निवासी निलोफर की शिकायत पर इमरान निवासी अरावली अजमेर के विरुद्ध केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि इमरान से नवंबर 2020 में मुस्लिम रिति रिवाज से शादी हुई थी। शादी के बाद वह विवाद करने लगा था। बात ज्यादा बढ़ी तो आरोपित ने 29 जनवरी को फोन पर ही तलाक दे दिया। उसने कहा कि वह अब उसका पति नहीं रहा। उसने मैसेज पर भी तलाक..तलाक..तलाक लिखकर भेजा। निलोफर मंगलवार को थाने गई और आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।

शादी डाटकाम पर हुई थी दोनों की मुलाकात
पुलिस के मुताबिक निलोफर की पहले दो शादियां हो चुकी है। उसके दोनों पतियों से तीन बच्चे भी है। वह खजराना में रेस्त्रां पर रोटियां बनाने का काम करती है। आरोपित इमरान से उसकी शादी डाटकाम पर मुलाकात हुई थी। इमरान ने उसे कुंवारा बताया और शादी के लिए तैयार हो गया। उसने निलोफर से कहा कि वह उसके तीनों बच्चों की देखभाल करेगा। निलोफर उसकी बातों में आ गई और इमरान को इंदौर बुला कर मुस्लिम रिति रिवाज से विवाह कर लिया। कुछ दिनों बाद निलोफर को पता चला इमरान तो शादीशुदा है। निलोफर ने इस बात पर आपत्ति ली तो आरोपित ने गुस्से में फोन पर तलाक दे दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला के कथन लिए जा रहे है। उसकी तलाश की जा रही है।

Scroll to Top