Top singer Paris Hilton shares engagement on social media for the fourth time

टॉप सिंगर पेरिस हिल्टन ने चौथी बार की इंगेजमेंट, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी जानकारी

मुंबई। मॉडल, एक्टर और सिंगर पेरिस हिल्टन ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। इसके लिए उन्होनें मौका भी खास चुना है। सिंगर ने अपने 40वें बर्थडे पर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कार्टर रियम के साथ सगाई कर ली है। अचानक सामने आई इस खबर ने सभी को चौंका दिया है। इस खास मौके पर उन्होंने पेरिस को बड़ी सी डायमंड रिंग पहनाई।

इस बात की जानकारी देते हुए पेरिस हिल्टन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटो भी शेयर की हैं। तस्वीरों में दोनों सफेद ऑउटफिट में बेहद खुबसूरत नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को अपनी प्रोफाइल पर शेयर करते हुए पेरिस ने लिखा आपको कब आपका सोलमेट मिल जाए, कुछ पता नहीं। मेरे बर्थडे के लिए उसने स्पेशल ट्रिप अरेंज की। वह घुटने के बल बैठ गया और मैंने हमेशा के लिए हां कह दिया। पेरिस आगे लिखती हैं, ऐसा कोई नहीं जिसके साथ मैं पूरी जिंदगी बिता पाती।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paris Hilton (@parishilton)

पेरिस चौथी बार इंगेज हुई हैं। इससे पहले सिंगर 2002 में जैसन शॉ, 2005 में पेरिस लैटसिस और 2018 में एक्टर क्रिस जिल्का के साथ इंगेज हो चुकी हैं। कार्टर एम13 नाम की इंवेस्टमेंट कंपनी चलाते हैं।  पेरिस उन्हें 2019 से डेट कर रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं दोनों15 साल पुराने दोस्त भी रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paris Hilton (@parishilton)

Scroll to Top