Tokyo Paralympics: India gets silver medal in table tennis by Bhavinaben

टोक्यो पैरालिंपिक्स :भारत को भाविनाबेन ने टेबल टेनिस में दिलाया सिल्वर मैडल

टोक्यो। भारत की भाविनाबेन ने विश्व नंबर 1 झोउ यिंग के साथ खेलते हुए देश को टेबल टेनिस में सिल्वल मैडल दिलाया है। उनका मुकाबला सिंगल्स मैच में क्लास 4 कैटेगरी में हुआ था। गोल्ड जीतने वाली यिंग ने भाविना को  11-7, 11-5, 11-6 से हराया और भाविना को सिल्वर मिल सका। इस जीत के साथ वे पैरालिंपिक के टेबल टेनिस मुकाबले में मैडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।

भाविना ने सेमीफाइनल में चीन की झांग मियाओ को हराया था और क्वार्टर फाइनल में सर्बिया की बोरिस्लावा रैंकोविच पेरिच पर जीत हासिल की थी।

टेबल टेनिस कैसे खेलना शुरू किया
भाविना को बचपन में ही लकवा लगा था। वे कंप्यूटर एजुकेशन के लिए गईं तो टेबल टेनिस खेलना शुरू किया और अब देश के लिए मैडल जीत कर दिखाया। वे कैटेगरी 4 की खिलाड़ी हैं। पैरालिंपिक्स के टेबल टेनिस मैच में क्लास 1 से 5 तक के एथलीट व्हीलचेयर पर खेलते हैं। क्लास 6 से 10 तक के एथलीट खड़े होकर खेल सकते हैं।
क्लास-4 कैटेगरी के एथलीट को शरीर के निचले हिस्से में समस्या रहती है। वे बैठ कर ही शरीर का संतुलन बना सकते हैं। उन्हें लोअर स्पाइन या फिर सेरिब्रल पाल्सी की समस्या होती है।

Scroll to Top