टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक्स में गुरुवार के दिन की शुरुआत भारत के लिए बहुत अच्छी रही है। भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हॉकी में वरुण कुमार, विवेक प्रसाद और हमरनप्रीत सिंह के गोलों ने भारत को गुरुवार को रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना पर 3-1 से जीत दिलाई। पूरे खेल में भारत का दबदबा देखने को मिला और चौथे क्वार्टर में जब अर्जेंटीना ने बराबरी की, तो भारत शांत रहा और अपने विरोधियों को दो और पीछे कर दिया। अब भारत का अगला मुकाबला कमजोर जापान से है। इधर, पीवी सिंधु ने जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, भारत के लिए लिहजा से आज की शाम भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि शाम को एमसी मैरिकॉम से बाॅक्सिंग में देश को काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं।
हॉकी- भारत ने बनाई अगले दौर में जगह
भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ 3-1 से शानदार जीत हासिल की है। भारत ने अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को हराकर अगले दौर में जगह बनाई है। भारत की हॉकी में मेडल जीतकर की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मैच गंवाने के बाद अपने दो मैच जीत लिए हैं। भारतीय हॉकी टीम बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रही है। अब भारत का अगला मुकाबला जापान से होगा।
बैडमिंटन पीसी सिंधु से बढ़ी मेडल की उम्मीदें
बैडमिंटन : बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने भारत की मेडल की उम्मीद को और बढ़ा दिया है। पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई हैं। राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में डेनमार्क की मिया पर पीवी सिंधु ने एकतरफा जीत हासिल की। पीवी सिंधु ने 21-15 और 21-13 से रॉउंड ऑफ 16 का मुकाबला अपने नाम किया। सिंधु का सामना शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जापान की चौथी वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची और 12वीं वरीयता प्राप्त किम के बीच होने वाले 16वें दौर के मैच की विजेता से होगा।
तीरंदाजी- अतनू दास को मिली जीत
तीरंदाजी में अतनू दास को शानदार जीत मिली है। अतनू दास ने इस जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। अतनू दास ने कोरिया के स्टार खिलाड़ी और लंदन ओलंपिक के चैंपियन को बेहद ही कड़े मुकाबले में मात दी है। अतनू दास ने तीरंदाजी में भारत की मेडल की उम्मीद को कायम रखा है।