नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक के 12वें दिन आज सुबह ही अच्छी खबर मिली। जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उन्होंने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर दूर भाला फेंका। वह अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहे। इसके अलावा आज भारतीय महिला हॉकी और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन से भी देश को काफी उम्मीदें हैं।
रानी रामपाल की अगुवाई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से सेमीफाइनल में होगा। बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 69 किग्रा भार वर्ग में सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनज़ सुरमेनेलीक से भिड़ेंगी। लवलीना भारत के लिए पहले ही ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर चुकी हैं। वह अब सिल्वर या गोल्ड पक्का करना चाहेंगी। वही, रेसलिंग में बजरंग पूनिया पर निगाहें होंगी। इनके अलावा कई भारतीय एथलीट अलग-अलग स्पर्धाओं में पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे।
🇮🇳 Javelin thrower @Neeraj_chopra1 will begin his #Olympics journey in a few minutes.
Stay tuned for updates and continue sending in your #Cheer4India messages.#Athletics #Tokyo2020 pic.twitter.com/totgeKwivu
— SAI Media (@Media_SAI) August 3, 2021
पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर थ्रो किया
नीरज पूल ए में शामिल थे। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंका। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए पदक की उम्मीद जगाई। नीरज की ओलिंपिक की तैयारियां चोट और कोरोना के कारण प्रभावित हुई थीं, लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों को बिलकुल निराश नहीं किया और ओलिंपिक में अपनी पहली ही थ्रो पर फाइनल में जगह बना ली। वहीं दूसरे भारतीय थ्रोअर शिवपाल सिंह फाइनल के दौड़ से बाहर हो गए हैं। उन्होंने तीसरी कोशिश में 74.81 मीटर का थ्रो किया। इससे पहले वे दूसरे प्रयास में 74.80 मीटर ओर पहले प्रयास में 76.40 मीटर का थ्रो किया था।
🇮🇳 Javelin Thrower @shivpaljavelin is set to begin his journey at #Tokyo2020 in a few minutes. Are you ready to cheer for him?
Continue showing support with #Cheer4India messages.#Athletics #Olympics pic.twitter.com/1Fy29akZAl
— SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2021
ओलिंपिक में आज के मुकाबले
- मुक्केबाजी: सुबह 11:00 बजे से लवलिना बोरगोहेन बनाम बुसेनाज सुरमेनेली (तुर्की) महिलाओं की 69 किग्रा बॉक्सिंग का सेमीफाइनल
- हॉकी: दोपहर 3:30 बजे से भारत बनाम अर्जेंटीना, महिला टीम सेमीफाइनल
- कुश्ती: रवि कुमार बनाम ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो (कोलंबिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू इवेंट शुरू होगा। रवि का मुकाबला चौथे नंबर पर होगा।
- अंशु मलिक बनाम इरिना कुराचिकिना (बेलारूस), महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होगा। अंशु का मुकाबला पांचवें नंबर पर होगा।
- दीपक पूनिया बनाम एकरेकेम एगियोमोर (नाइजीरिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा, सुबह 08:00 बजे होगा। दीपक का मुकाबला आठवें नंबर पर होगा।
🇮🇳 wrestler #RaviDahiya will compete in Men's freestyle 57kg 1/8 final in a few minutes.
Watch this space for updates and continue showing support with #Cheer4India messages.#Olympics #Tokyo2020 #Wrestling pic.twitter.com/ytaaBwvQ1c
— SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2021
🇮🇳 wrestler @OLyAnshu is ready for her debut #Olympics match at #Tokyo2020
Let's support her with #Cheer4India messages!#Wrestling pic.twitter.com/X1ak8PIo5p
— SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2021