नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच शुक्रवार से टोक्यो ओलिंपिक शुरू हो चुका है। आयोजन के पहले दिन भारत को कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन दूसरे दिन आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर जीत से आगाज किया है। भारत की जीत के हीरो हरमनप्रीत रहे, उन्होंने दो गोल दागे। इसके अलावा एक गोल रूपिंदर पाल सिंह ने किया। एक गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने गोलकीपर पी आर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन मदद से वापसी की और टोक्यो ओलिंपिक में जीत के साथ शुरुआत की। चौथे क्वार्टर में आखिरी 3 मिनटों में न्यूजीलैंड को 3 पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन श्रीजेश ने उसकी हर कोशिशों को नाकाम कर दिया।
The #MenInBlue will kick off their #Tokyo2020 campaign with these 1️⃣1️⃣ warriors taking to the field.
Are you ready?#NZLvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #TokyoTogether #Cheer4India #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/b8EFjCKoTQ
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 24, 2021
जूडो में भारत को मिली हार
जूडो में भारत की खिलाड़ी सुशीला देवी को राउंड ऑफ 32 में हार का सामना करना पड़ा है। सुशीला को अपने पहले मुकाबले में हंगरी की इवा ने हराया। सुशीला जूडो में भारत की ओर से हिस्सा ले रही एकमात्र खिलाड़ी हैं।
टोक्यो ओलंपिक का पहला गोल्ड चीन के नाम
टोक्यो ओलंपिक का पहला गोल्ड चीन के नाम रहा। 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चीन को गोल्ड मेडल मिला है। चीन की यांग कियान ने 251.8 का स्कोर कर गोल्ड मेडल हासिल किया। यांग कियान ओलंपिक रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाब हुई हैं।
YANG Qian🇨🇳 has won the first gold medal of #Tokyo2020 🥇#UnitedByEmotion | #StrongerTogether | #Olympics
— #Tokyo2020 (@Tokyo2020) July 24, 2021
तीरंदाजी- क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका-प्रवीण की जोड़ी
दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी को मात देते हुए तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे को 5-3 से मात दी।
10 मीटर एयर राइफल विमिंस में निराशा हाथ लगी
10 मीटर एयर राइफल विमिंस में भारत की दोनों स्टार एथलीट इलावेनिल वलारिवन और अपूर्वी चंदेला ने निराश किया। इलावेनिल वलारिवन और अपूर्वी चंदेला क्वालिफाइंग राउंड से ही आगे नहीं बढ़ पाई। इलावेनिल ने कुल 626.5 प्वाइंट्स स्कोर किए और वह 16वें स्थान पर रहीं। वहीं अपूर्वी चंदेला का स्कोर 621.9 प्वाइंट्स रहा और वो 36वें पायदान पर रहीं। ये दोनों खिलाड़ी क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई हैं। इन दोनों के बाहर होने के साथ ही इस इवेंट में भारत की चुनौती भी समाप्त हो गई है।