Time magazine gave space to women involved in farmer movement on its cover page, see

टाइम मैग्जीन ने अपने कवर पेज पर किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को दी जगह, देखें

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रतिष्ठित  मैग्जीन टाइम ने इस बार अपने कवर पेज पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को जगह दी है। टाइम मैग्जीन ने अपना इंटरनेशल कवर भारत की उन महिलाओं को समर्पित किया है, जो दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलनों प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही हैं।

मैग्जीन के नए इंटरनेशनल कवर पर एक टैगलाइन भी है, जिसमें लिखा है- मुझे डराया-धमकाया नहीं जा सकता और मुझे खरीदा नहीं जा सकता। भारत के किसान आंदोलनों का नेतृत्व करने वालीं महिलाएं।’ मैग्जीन के कवर पेज पर किसान आंदोलन में शामिल कुछ महिला किसानों की तस्वीर है, जिनके साथ कुछ छोटे-छोटे बच्चों को भी दिखाया गया है।

मैग्जीन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ”टाइम का नया इंटरनेशनल कवर।” टाइम मैग्जीन ने कवर में जिन महिलाओं को जगह दी है, उसमें 41 वर्षीय अमनदीप कौर, गुरमर कौर, सुरजीत कौर, जसवंत कौर, सरजीत कौर, दिलबीर कौर,बिन्दु अम्मां, उर्मिला देवी, साहुमति पाधा, हीराथ झाड़े, सुदेश गोयत शामिल हैं। इन महिलाओं में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की ज्यादा महिलाएं हैं।

 

Scroll to Top