Tiger Shroff gets marriage proposal see actor's winning response here

टाइगर श्रॉफ को मिला शादी का प्रपोजल, यहां देखे एक्टर का दिल जीतने वाला जवाब

मुंबई: अपने डांस मूव्स से सबका दिल जितने वाले यंग एक्टर टाइगर श्रॉफ हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कभी उनके स्टंट वीडियो वायरल हो जाते हैं तो कभी  शादी के प्रपोजल के लिए। जी हां, टाइगर को अब शादी के लिए प्रपोज़ल मिलने लगे हैं। शर्मिले स्वभाव के टाइगर को हाल ही में शादी का प्रस्ताव मिला तो उनका जवाब कुछ ऐसा था जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी।
अपने फैंस से जुड़े रहने वाले टाइगर ने इंस्टा स्टोरी पर एक हैशटेग #askme के जरिए फैंस से बातचीत की। श्रॉफ ने फैंस के सवालों का जवाब बड़ी बेबाकी से दिया। इसी के बीच एक फैन ने टाइगर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

यूके में रहने वाली एक फैन ने टाइगर से कहा यूके आ जाओ और मुझसे शादी कर लो। टाइगर ने इस सवाल का जवाब बहुत ही सादगी के साथ दिया। उन्होंने लिखा, ‘शायद कुछ सालों बाद, जब मैं आपको सपोर्ट कर सकूं … तब तक मुझे बहुत ज्यादा कमाना और सीखना है।’
इससे पहले टाइगर आखिरी बार फिल्म बागी 3 में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्में बागी 4, हीरोपंती 2 और रैम्बो है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

Scroll to Top