Those who thought that Aadhaar will make life special see their condition

जिन्हें लगा था कि आधार बना देगा जिंदगी को खास, देखिए उनका हाल

जियो स्टूडियोज और दृश्यम फिल्म्स पिछले दिनों फिल्म रामप्रसाद की तेरहवीं को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद पांच फरवरी को नई फिल्म के साथ आ रहे हैं। फिल्म का नाम है, आधार। इसका ट्रेलर आज रिलीज हुआ। फिल्म का निर्देशन सुमन घोष ने किया है। विनीत कुमार लीड रोल में हैं। वह झारखंड के जमुआ में रहने वाले ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं, जिसे लगता है कि आधार नंबर मिलते ही वह खास आदमी बन जाएगा। मगर खुद को खास समझने पर उसे क्या-क्या अनुभव होते हैं, सिस्टम उसके साथ कैसा व्यवहार करता है, यह फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म सोशल ड्रामा है जिसे कॉमिक अंदाज में बनाया गया है। सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

https://youtu.be/pC4dC5IxhO0

 

Scroll to Top