This player is closing the doors of Team India for Pandya, creating a storm on the field

पांड्या के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद कर रहा ये खिलाड़ी, मैदान पर मचा रहा तूफान

नई दिल्ली : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  की फिटनेस देखी जाए तो टी20 वर्ल्ड कप में उनके खेलने पर लगातार सस्पेंस पैदा होता जा रहा है. एक खिलाड़ी ऐसा है, जो हार्दिक पांड्या के लिए टीम इंडिया के दरवाजे धीरे-धीरे बंद करता जा रहा है. शार्दुल ठाकुर भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं. शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले से जैसा कमाल दिखा रहे हैं, उसे देखते हुए वह हार्दिक पांड्या के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद कर सकते हैं.

पांड्या से बेहतर ये खिलाड़ी – शार्दुल ठाकुर के कारण अब हार्दिक पांड्या की जगह मुश्किल में है और उनका टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है. शार्दुल का कमाल देखकर खुद कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए. मौजूदा समय में भारतीय टीम के पास हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर एक खिलाड़ी हैं, जो टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. वैसे तो शार्दुल ठाकुर टीम में बतौर तेज गेंदबाज खेलते हैं, लेकिन अगर उनकी बल्लेबाजी शैली को देखा जाए तो वह खुद को कई बार टीम इंडिया के मैचों में और आईपीएल के मैचों में साबित कर चुके हैं. शार्दुल ठाकुर ने अब तक 22 T20 इंटरनेशनल मैचों में 34.50 की औसत के साथ 69 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 197 का रहा है, जो कि टी20 में काफी बेहतरीन माना जाता है.

T20 वर्ल्ड कप में भारत को लगेगा झटका​ – ICC के नियम के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट 10 अक्टूबर तक वर्ल्ड कप की टीम में बदलाव कर सकती है. कोरोना के बाद UAE में दोबारा IPL शुरू होने पर हार्दिक पांड्या मुंबई के लिए कुछ मैचों में नहीं खेले थे. IPL 2021 के UAE लेग में हार्दिक पांड्या बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर पैदा हो रहा सस्पेंस – यह पक्का नहीं है कि हार्दिक पांड्या IPL 2021 के बाकी बचे मुकाबलों में गेंदबाजी करने के लिए फिट होंगे या नहीं. बता दें कि हार्दिक पांड्या लंबे समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या अपनी पीठ के निचले हिस्स में लगी चोट से उबर चुके हैं, लेकिन मैदान पर उन्हें अपनी फिटनेस को साबित करना है. हार्दिक पांड्या ने पिछले एक साल से काफी कम गेंदबाजी की है. उनकी खराब फिटनेस के बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए चुना है, क्योंकि वह अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप से हार्दिक पांड्या का पत्ता काट देगा ये खिलाड़ी – हार्दिक पांड्या के अनफिट होने से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को फायदा हो सकता है. शार्दुल ठाकुर का मौजूदा फॉर्म शानदार है और वो टीम इंडिया (Team India) के लिए एक तगड़े ऑलराउंडर बनते जा रहे हैं. फिर भी शार्दुल ठाकुर को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम में स्टैंडबाय प्लेयर्स के तौर पर रखा गया है. हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका मिलना तय है. शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4 में से 2 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 3 पारियों में उन्होंने 39.00 की बैटिंग एवरेज और 102.63 स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.

इस सीरीज में शार्दुल के रनों की संख्या अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से भी ज्यादा है, रहाणे ने 109 रन बनाए थे. गेंदबाजी की बात करें तो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की 4 पारियों में 22.00 की औसत से 7 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 2/22 रहा. शार्दुल के विकेटो की संख्या रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से भी ज्यादा रही. जडेजा ने इस सीरीज में कुल 6 विकेट हासिल किये थे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम  – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

Scroll to Top