सुकमा। छत्तीगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा के कलेक्टर विनित नंदनवार की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। युवाओं के लिए विनित प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके सिक्स पैक एब्स और परफेक्ट बॉडी की तस्वीरें जिले के साथ प्रदेश और देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
कुछ ही दिन पहले सुकमा में पदस्थ कलेक्टर आईएएस विनित नंदनवार की बिना शर्ट के फोटो शेयर की हैं। दरअसल, कलेक्टर विनित नंदनवार अपने स्वास्थ्य और स्वस्थ्य जीवनशैली को लेकर गंभीर हैं। इसलिए वह बचे हुए समय अपने शरीर को देते हैं और बॉडी बना रहे हैं। वह लगभग 1 घंटे पसीना बहाते हैं। उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि उनकी तस्वीरें आज-कल सुकमा ही नहीं देशभर में सोशल मीडिया के जरिये जमकर वायरल हो रही हैं।
कलेक्टर विनित नंदनवार ने बताया कि अगस्त में वह काम के दौरान कोरोना संक्रमित भी हो गए थे। इसके बाद एम्स में उनका इलाज हुआ और बीमारी से ठीक होने के बाद वापस पुरानी जैसी काया हासिल करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। युवाओं का मानना है कि अनुशासित और मूल्य आधारित जीवन शैली का परिणाम है यह तस्वीर।
पाउडर का सहारा न लें युवा
सुकमा के कलेक्टर विनीत नंदनवार ने युवाओं को सलाह दी है कि वे उनकी देह को देखकर प्रेरणा लें। मगर, ऐसी काया बनाने के लिए किसी तरह के पाउडर या एस्टेरायड का सहारा नहीं लें। वह बताते हैं कि मैंने तीन से चार साल की कड़ी मेहनत के बाद अपने शरीर को इस तरह का बनाया है। मैं सिर्फ प्राकृतिक आहार ही लेता हूं और किसी भी तरह के पाउडर का सेवन नहीं करता हूं। आप भी जल्दी बाडी बनाने के चक्कर में किसी तरह की गलत चीजों का सहारा नहीं लें। वह बताते हैं कि मैं अपने डाइट चार्ट को मेंटेन रखता हूं। जंक फूड और तली-भुनी चीजें नहीं खाता हूं। एक मिनट के स्वाद के लिए अपने स्वास्थ्य से समझौता नहीं करना चाहिए।
साल 2013 बैच के आईएएस हैं विनीत
विनीत नंदनवार साल 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। नवंबर में सुकमा में तबादला होने से पहले वह करीब डेढ़ साल तक एडीएम रायपुर रहे हैं। इससे पहले वह गारियाबंद और धमतरी के जिला पंचायत सीईओ के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि मेरा जन्म और लालन-पालन बस्तर-जगदलपुर में ही हुआ। बस्तर हाईस्कूल के सरकारी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई हुई है। इसके बाद पीजी कालेज जगदलपुर, जिसे अब बस्तर विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता है, वहां पीसीएम से ग्रेजुएशन किया।