मुंबई : लॉकडाउन आने के बाद से वेब सीरीज का चस्का दोगुना हो गया है. हर हफ्ते कोई न कोई वेब सीरीज रिलीज हो रही है. अब लोग नए-नए कंटेंट की डिमांड भी कर रहे हैं और बेसब्री से आने वाली नई सीरीज का इंतजार भी करते हैं. बंद हुए सिनेमाघरों का पूरा फायदा OTT प्लेटफॉर्म्स को मिला है. लोग घर बैठे-बैठे नई-नई वेब कंटेंट का मजा ले रहे हैं. इस हफ्ते भी इसी कड़ी में पांच नई वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. हम आपके साथ पूरी लिस्ट साझा कर रहे हैं.
वेब सीरीज- पौरषपुर (Paurashpur)
डेट ऑफ रिलीज- 29 दिसंबर, 2020
OTT प्लेटफॉर्म- जी 5 (Zee 5)
शिल्पा शिंदे वेब सीरीज ‘पौरषपुर’ (Paurashpur) में रानी मीरावती का किरदार निभा रही हैं. वहीं सीरीज में मिलिंद सोमन, अन्नू कपूर और शाहीर शेख भी नजर आ रहे हैं. सीरीज में काफी बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं.
वेब सीरीज- इक्विनॉक्स (Equinox)
डेट ऑफ रिलीज- 30 दिसंबर, 2020
OTT प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
‘इक्विनॉक्स’ (Equinox) एक रहस्यमयी कहानी है. 14 दिसंबर को इसका ट्रेलर सामने आया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. नए साल से पहले आ रही ये सीरीज लोगों के लिए प्रीगिफ्ट साबित होगी.
डेट ऑफ रिलीज- 31 दिसंबर, 2020
OTT प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
‘चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ सबरीना सीजन 4’ (Chilling Adventure of Sabrina Season 4) एक हॉरर सीरीज है. इससे पहले इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं. कीनान शिप्का मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं. कहा जा रहा है कि सीरीज काफी रोचक होने वाली है.
वेब सीरीज- कोबरा काई सीजन 3 (Cobra Kai Season 3) डेट ऑफ रिलीज- 1 जनवरी, 2021 OTT प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix) ‘कोबरा काई सीजन 3’ (Cobra Kai Season 3) के पहले दो सीजन अगस्त में आए थे, जो अब भी यूट्यूब प्रीमियर पर आप देख सकते हैं. कहा जा रहा है कि तीसरा सीजन पहले दो सीजन से काफी अधिक मजेदार होने वाला है.
वेब सीरीज- मोनार्का 2 (Monarca Season 2)
डेट ऑफ रिलीज- 1 जनवरी, 2021
OTT प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
मोनार्का 2 (Monarca Season 2) एक स्पैनिश शो पर आधारित है. इससे पहले भी इसका एक सीजन आ जुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
https://www.youtube.com/watch?v=yj_Cg6OftzU