भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को एक अलग अंदाज में नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ‘पावरी होे रही है’ का असर सीएम पर नजर आया। राज्य में भूमाफिया को पर सख्त रुख अपनाते हुए शिवराज ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।
मुख्यमंत्री इंदौर में आयोजित एक कार्यक्र म को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होनें कहा, ये मैं हूं, ये मेरी सरकार, ये मेरी प्रशासनिक टीम है और आप देखो मध्यप्रदेश से भूमाफिया भाग रहे हैं।
यहां देखें वीडियो-
शिवराज का ये मेरी पावरी हो रही है स्टाइल में वीडियो वायरल, देखें कैसे भूमाफियों को चेतावनी दी #ViralVideo #MP #CM #ShivrajSinghChouhan pic.twitter.com/oZwg4avcIZ
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 10, 2021
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूमाफिया के अलावा लव जिहाद पर भी सख्ती दिखाते नजर आए। उन्होनें कहा कि राज्य में प्यार तो चलेगा लेकिन लव जिहाद नहीं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आजकल मैं जो इशारा करता हूं, वो काम पूरा जाता है।
मैं लॉकडउन के पक्ष में नहीं – शिवराज
इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के लोगों को कोरोना से बचने की सलाह दी है। साथ ही उन्होनें कहा कि मैं लॉकडउन के पक्ष में नहीं हूं लेकिन आप सभी को मास्क पहनना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।