अगर आप भी बहुत दिनों से किसी अच्छी कॉमेडी फिल्म का इंतज़ार कर रहें हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख की आने वाली फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ आने वाली सभी फिल्मों पर भारी पड़ सकती है.
इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही यह फिल्म पोस्टर्स रिलीज के बाद से ही काफी चर्चा में था. अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. खास बात तो यह है कि सूरज पर मंगल भारी के इस ट्रेलर को अब तक 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ट्रेलर को देखकर पता चल रहा है कि हमेशा से सीरियस और इंटेंस रोल करने वाले मनोज बाजपेयी इस बार कुछ नया टॉय करने जा रहें हैं. इस बार वो दर्शकों को अपनी कॉमिडी से गुदगुदाते दिखेंगे.
3 मिनट और 16 सेकंड के इस ट्रेलर में 1995 की मुंबई दिखाई गई है. इस फिल्म में दिलजीत आपको सूरज सिंह ढिल्लन का किरदार निभाते नजर आएंगे वहीं दूसरी ओर मनोज बाजपेयी मधु मंगल राणे का किरदार निभा रहें हैं. मंगल एक अनोखा किरदार है. वह एक जासूस है जो शादियों से पहले होने वाले दूल्हे की जासूसी करता है. इसी जासूसी के चलते मंगल एक बार सूरज का रिश्ता भी तुड़वा देता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सूरज मंगल से इस बात का बदला लेने की ठान लेता है. इस फिल्म का ट्रेलर आपको ऋषिकेश मुखर्जी और बासु चटर्जी की कॉमन मैन वाली कॉमिडी फिल्मों की याद दिला देगा.