The stock market broke all the records so far, the Sensex opened beyond 60 thousand

शेयर मार्केट ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 60 हजार के पार खुला सेंसेक्स

मुंबई : चीन की चिंता को पीछे छोड़ते हुए आज भारतीय शेयर बाजार शानदार मुकाम पर पहुंच गया है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को 60 हजार के पार खुला है. सेंसेक्स ने पहली बार यह मुकाम हासिल किया है.

बीएसई सेंसेक्स 273 अंकों की उछाल के साथ  60,158.76 पर खुला और थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 60,333 की नई ऊंचाई तक पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 75 अंक की उछाल के साथ 17,897.45 पर खुला और बढ़ते हुए 17,947.65 तक चला गया. निफ्टी का भी यह अब तक का रिकॉर्ड है.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से अच्छे संकेत
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, इसकी वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में गुरुवार को मूड पॉजिटिव रहा. इससे यह संकेत मिला है कि अभी अमेरिकी सरकार राहत पैकेज को वापस लेने का कदम नहीं उठाएगी. चीन के केंद्रीय बैंक ने बैकिंग सिस्टम में नकदी डालकर Evergrande मसले पर कुछ राहत देने की कोश‍िश की है.

चीन की एक रियल एस्टेट कंपनी Evergrande दिवालिया होने की कगार पर है और इसका असर पूरी दुनिया के शेयर बाजारों (Share Market) पर पड़ा है. एवरग्रैंड के ऊपर करीब 304 अरब डॉलर (करीब 22.45 लाख करोड़ रुपये) का कर्ज है. आशंका है कि यह कहीं चीन में अमेरिका के सब-प्राइम और लीमैन ब्रदर्स जैसा संकट न साबित हो जाए.

कल शेयर बाजार में आई थी शानदार तेजी
गुरुवार को भी शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई थी. दोपहर 3.12 बजे के आसपास सेंसेक्स 1030 अंकों की भारी उछाल के साथ 59,957.25 तक पहुंच गया. इसके साथ ही सेंसेक्स-निफ्टी ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया.गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 431 अंकों की तेजी के साथ 59,358.18 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 958.03 अंकों की तेजी के साथ 59,885.36 पर पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 124 अंक की तेजी के साथ 17,670.85 पर खुला. दोपहर के 3.12 बजे के आसपास निफ्टी 17,843.90 के स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 280.40 अंकों की तेजी के साथ 17,827.05 पर बंद हुआ.

Scroll to Top