मध्य प्रदेश। राज्य में संक्रमण की दर दिनों दिन कम होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1640 नए केस सामने आए है और 68 की मौत हो गई। वही 4995 स्वस्थ होकर घर लौटे। जिसके बाद MP में एक्टिव केस की संख्या घटकर 30 हजार 899 हो गई है। इसी के साथ प्रदेश का रिकवरी रेट भी 95% से ज्यादा हो गया है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा 23 जिलों में 10 से कम केस आए हैं। लेकिन स्थिति को संभालने के लिये कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना पड़ेगा। इस बार लापरवाही बरती, तो स्थिति पुनः भयावह हो सकती है। यह समय अंतिम चोट करने का है, इसलिए आप सभी पूरी सावधानी बरतें।
बता दे कि MP में एक्टिव केसों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है। 12 जिलों में 5 से कम केस आए हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 504, भोपाल में 324, जबलपुर में 94 व ग्वालियर में 64 नए संक्रमित मिले हैं। कोरोना से अब तक 7959 मौतें हो चुकी है।