The propaganda against India did not stop: the farmer movement's ad shown during the American Football League Super Bowl

थमा नहीं भारत के खिलाफ दुष्प्रचार :अमेरिकी फुटबॉल लीग सुपर बाउल के दौरान दिखाया गया किसान आंदोलन का एड

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाया गया दुष्प्रचार अभी तक नहीं थमा है। 18 करोड़ लेकर रेहाना ने भारत के खिलाफ पोस्ट किया, पूर्व पोर्न स्टार ने ट्वीट किया, क्लाइमेट एक्टिविस्ट ने नफरत भरे आंदोलन को गलती से सबके सामने रख दिया। अब इस कहानी में नया अध्याय जुड़ गया है। अमेरिका की लोकप्रिय फुटबॉल सुपर बाउल लीग के दौरान किसान आंदोलन से जुड़ा एड चलाया गया है। इसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है।

ट्वीटर पर अपलोड वीडियो 40 सेकेंड का है, जिसमें भारत से कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं आंदोलन को इतिहास का सबसे बड़ा प्रदर्शन बताया गया। वीडियो में कहा गया है कि आंदोलन में अब तक 160 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है, इंटरनेट को बंद कर दिया गया है।

क्यों चलाया गया सुपर बाउल में एड 
सुपर बाउल अमेरिका में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग्स में से एक है। इसपर विज्ञापन देना भी काफी महंगा पड़ता है। इस पर कुछ सेकेंड्स के विज्ञापन के लिए 36 से 44 करोड़ रुपये तक देने पड़ते हैं। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि इस एड की फंडिंग किसने की।

फिर शुरू हुई भारत के खिलाफ शेयरिंग
फुटबॉल लीग में प्रसारित किए गए इस एड को ट्विटर पर कई वैरिफाइड अकाउंट्स ने शेयर किया है। एक यूजर लिखते हैं –  किसान आंदोलन पर सुपर बाउल एड। अगर आपने अभी तक इसे नहीं सुना है तो यह समय है। यह अन्याय का मुद्दा है और हम सभी को प्रभावित करता है। वहीं, एक अन्य वैरिफाइड अकाउंट सिंगर जैजी बी ने टीवी पर चल रहे एड को शेयर करते हुए लिखा है कि दुनिया देख रही है। सुपर बाउल इवेंट के दौरान किसान आंदोलन का प्रसारण।

Scroll to Top