The person asked Sara Ali Khan her name such was the reaction of the actress

शख्स ने सारा अली खान से पूछा उनका नाम, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सारा अली खान (Sara Ali Khan) एयरपोर्ट पर वीआईपी गेट को छोड़कर रेग्युलर गेट पर आ जाती हैं जब एक शख्स उन्हें पहचान नहीं पाता है. सारा अली खान (Sara Ali Khan) लाइन में कुछ लोगों से आगे जाकर खड़ी हो जाती हैं जब पीछे खड़ा शख्स उन्हें पहचान नहीं पाता है.

सारा को नहीं पहचान पाया शख्स – ये उम्रदराज शख्स सारा अली खान (Sara Ali Khan) से उनका नाम पूछ लेता है. वह कहता है- आपका नाम क्या है? इस पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) पहले तो हंस देती हैं और फिर मुस्कुरा कर उसे बताती हैं कि सर मेरा नाम सारा है. डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट शर्ट में सारा अली खान (Sara Ali Khan) काफी कूल लग रही हैं और उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. सारा ने ब्लैक कलर का मास्क लगाया हुआ है.

फैंस को भाया सारा का अंदाज – सारा अली खान (Sara Ali Khan) का शालीन अंदाज फैंस को काफी पसंद आया है. जहां ये वीडियो फैन पेजों पर वायरल होने लगा है वहीं कॉमेंट सेक्शन में तमाम लोगों ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) के शालीन अंदाज की तारीफ की है. एक यूजर ने वीडियो पर लिखा, ‘वह कितनी शालीन है. उसका पालन पोषण कितना अच्छा हुआ है. ईश्वर उसकी हिफाजत करे.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap)

लोगों ने जमकर की तारीफ – एक यूजर ने लिखा, ‘वो कितनी स्वीट है.’ इसी तरह एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘वो सबसे शालीन अभिनेत्री है. हमेशा ऐसे ही रहना सारा.’ बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. आने वाले वक्त में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होनी हैं. इनमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म अतरंगी रे भी शामिल है.

Scroll to Top