The people of Rama Laxman and Sita returned from exile received a grand welcome

वनवास से लौटे राम, लक्ष्मण और सीता का नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत

लखनऊ: दिव्य दीपोत्सव में शुक्रवार को 5,84,372 दीये जलाकर अयोध्या ने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज करा लिया. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के प्रतिनिधियों ने अयोध्या में दीपोत्सव को देखा. इस दौरान 5,84,372 मिट्टी के दीये जलाए गए. इस तरह अयोध्या ने ऐसे भव्य आयोजन के मामले में अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया.

बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह नया रिकॉर्ड कायम करने के लिए राम भक्तों तथा सभी अयोध्यावासियों को बधाई दी और कहा कि अगले साल यह रिकॉर्ड भी पीछे छूट जाएगा.

उन्होंने कहा कि इससे यह भी जाहिर होता है कि किस प्रकार प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाई जा सकती है. इसके लिए भी अयोध्यावासियों को बधाई दी जानी चाहिए. सामूहिक भागीदारी किसी भी त्योहार को और भी खुशियों से भर देती है तथा संपूर्ण विश्व का ध्यान उसकी तरफ जाता है.

हनुमान जी की भव्य झांकी निकाली
रघुनंदन रामलीला कमेटी गैरसैंण की ओर से आयोजित रामलीला मंचन में आयोजकों ने पवन पुुत्र हनुमान दर्शन की भव्य झांकी निकाली। इस दौरान आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ राम दूत हनुमान की पूजा-अर्चनाएं संपादित कर भोग अर्पित किया। रामलीला मंचन में श्री राम और लक्ष्मण माता सीता की ढूंढ-खोज करते हुए किष्किंधा पहुंचते हैं। तो महाराजा सुग्रीव के दूत दो तपस्वी कुमारों के वहां आने की सूचना देते हैं। सुग्रीव हनुमान को उनका पता लगाने के लिए भेजते हैं। हनुमान वेश बदलकर राम और लक्ष्मण से उनका यहां आने का कारण पूछते हैं। श्री राम हनुमान को माता पिता की आज्ञा से 14 वर्ष का वनवास और सीता हरण का वृत्तांत सुनाते हैं। अपने आराध्य श्री राम को समीप देखकर हनुमान भावुक होकर उनकी आराधना करते हैं। और फिर श्री राम व लक्ष्मण को सुग्रीव के दरबार में ले जाते हैं। महाराजा सुग्रीव श्री राम को बाली की ओर से उसको प्रताड़ित करने की घटना के बारे में बताते है। श्री राम सुग्रीव से बाली के साथ युद्ध करने के लिए कहते हैं। बाली और सुग्रीव के मध्य हुए भीषण युद्ध में श्री राम बाली का वध कर देते हैं। रामलीला मंचन में कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के संरक्षक पृथ्वी सिंह बिष्ट, अध्यक्ष रणजीत शाह, सुरेश लाल शाह, अनुसूया प्रसाद गौड़, जसवंत शाह, सरोज शाह, दिनेश गौड़, मनीष मठपाल सहित सेकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Scroll to Top