बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का नया गाना ‘Casanova’ आज इंटरनेट पर रिलीज हो चुका है. गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. साथ ही टाइगर श्रॉफ इस गाने में MJ मूव्स करने के साथ परफेक्ट एब्स को फ्लॉन्ट करते दिखाई दिए. टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर से अपने डांस मूव्स से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए. आपको बता दें, टाइगर श्रॉफ ने अपने नए गाने को अपनी अवाज दी है. बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ ने अब एक गायक के तौर पर भी खुद को साबित कर दिखाया है.
आपको बता दें, टाइगर श्रॉफ का ये पहला गाना नहीं जो उन्होंने गाया हो इससे पहले भी वो ‘अनबिलिवेबल’ गाना गा चुके हैं और फिर अपने दूसरे गाने ‘कैसनोवा’ (Casanova) को लेकर आए हैं. इस शानदार गाने को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्शन सुपरस्टार से टाइगर अब एक रॉकस्टार बनते जा रहे हैं. वहीं गाने की बात करें तो टाइगर श्रॉफ का ‘कैसनोवा’ गाना एक अपबीट सॉन्ग है, जो कि बहुत ही अच्छा है. 2 घंटे में इस गाने को अभी तक 48,284 व्यूज मिल चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ ने फिल्म हीरोपंती से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी. इसी के साथ टाइगर श्रॉफ जल्द ही हीरोपंती 2 में नज़र आएंगे और इस फिल्म को डायरेक्ट अहमद खान कर रहे हैं. टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म को रिलीज इसी साल 2021 में 16 जुलाई को की जाएगी. वहीं टाइगर गणपत पार्ट 1 में भी नजर आएंगे |