The megastar transformed himself as soon as he turned 79, what did Ranveer Singh say after seeing the look?

79 के होते ही महानायक ने खुद को किया ट्रांसफॉर्म, लुक देखकर ये क्या बोल गए Ranveer Singh

नई दिल्ली : सोशल मीडिया के इस दौर में तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं. इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसको देखने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. ये तस्वीर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की है और इस तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है. अमिताभ बच्चन ने ये तस्वीर अपने जन्मदिन के मौके पर शेयर की है. इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. वैसे, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 79 वां, जन्मदिन मना रहे हैं.

जन्मदिन पर अमिताभ ने फैंस को दिया सरप्राइज – अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)ने अपना ट्रांसफॉर्म लुक को फैंस के साथ साझा किया है. अमिताभ के जन्मदिन पर ये तस्वीरें फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि अमिताभ बच्चन बढ़ती उम्र के साथ यंग होते जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने बीती रात एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो काफी कूल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्रैक पैंट के साथ ग्रे ट्रैक जैकेट कैरी की है. इसके साथ ही वो क्रॉस बॉडी बैग लिए नजर आ रहे हैं. यही नहीं उन्होंने नियॉन शूज पहने हैं. उनका पूरा लुक बहुत ट्रेंडी और फंकी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

लोगो पसंद आ रहा अमिताभ का नया लुक – अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक दिन पहले एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने थ्री पीस सूट के साथ नियॉन स्पोर्ट्स शूज कैरी किए थे. अमिताभ बच्चन का स्टाइल आज कल के यंग एक्टर्स को भी टक्कर दे रहा है. उनका ये लुक देखने के बाद रणवीर सिंह भी तस्वीर पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कमेंट में ‘गैंगस्टर’ लिखा है. अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ’80 साल की ओर बढ़ते हुए.’ इस तस्वीर पर एक्टर की बेटी श्वेता नंदा ने भी कमेंट किया है.

अमिताभ बने ‘सुपर कूल’ – अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सूट वाली तस्वीर पर भी खूब कंमेंट आए हैं. रितेश देशमुख ने कमेंट में लिखा, ‘सुपर कूल.’ वहीं एक्टर रोहित रॉय ने कमेंट में लिखा, ‘अमित जी आप सबसे कूल हैं. मैं जरूर इन्हें चुरा लूंगा.’ वहीं अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नीचे हरा बूट और ऊपर मैचिंग सूट.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

इस फिल्म में आएंगे नजर – बता दें, बीते कई दिनों से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने कूल लुक को खूब फ्लॉन्ट कर रहे हैं. वो अपनी ओल्ड डेज में भी अपने कूल स्टाइल से खुद को जवां रखे हुए हैं. आज भी लोग उनके फैशन सेंस को फॉलो करते हैं. बता दें, अमिताभ बच्चन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम करते नजर आएंगे. उनके साथ ही फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मोनी रॉय और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है. जल्द ही फिल्म रिलीज की जा सकती हैं.

Scroll to Top